मुजफ्फरपुर में नवजात शव मिलने से मचा हड़कंप, अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई का आदेश

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के एक प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार की सुबह एक सात माह के नवजात का शव लावारिस हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला.

By Anshuman Parashar | December 3, 2024 9:01 PM
feature

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के एक प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार की सुबह एक सात माह के नवजात का शव लावारिस हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और आरोप लगाया कि कई निजी अस्पतालों द्वारा गर्भपात के बाद नवजातों को खुले में फेंका जा रहा है. उन्होंने अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों की कड़ी आलोचना की.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के प्रशिक्षु DSP अभिजीत अलकेश और थानाध्यक्ष सिकंदर राय मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को दफनवाया और आरोपी अस्पताल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी (CCTV) कैमरों के फुटेज के माध्यम से दोषी की पहचान कर कड़ी सजा दिलवायी जाएगी.

ये भी पढ़े: बिहार में एयरपोर्ट नेटवर्क का विस्तार, मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास

सभी अवैध अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

सीएचसी प्रभारी डॉ. दिव्या ने बताया कि अब इस तरह के फर्जी नर्सिंग होम और अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सभी अवैध अस्पतालों को बंद कराया जाएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों के शव को इस तरह से लावारिस छोड़ना और कचरा खुले में फेंकना समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है, जिससे स्वास्थ्य और सफाई पर भी असर पड़ता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version