मुजफ्फरपुर में पांच धुर जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, दो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Bihar News: मुजफ्फरपुर के राजेपुर थाना क्षेत्र के अंडोल गांव में जमीन विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया. चाचा और भतीजों के बीच चल रहा पांच साल पुराना विवाद सोमवार को हिंसा में बदल गया, जब चाचा ने भतीजों पर गोली चला दी.

By Anshuman Parashar | November 24, 2024 5:21 PM
feature

Bihar News: मुजफ्फरपुर के राजेपुर थाना क्षेत्र के अंडोल गांव में जमीन विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया. चाचा और भतीजों के बीच चल रहा पांच साल पुराना विवाद सोमवार को हिंसा में बदल गया, जब चाचा ने भतीजों पर गोली चला दी. इस हमले में मोहम्मद एजाज (22) और उनके छोटे भाई मोहम्मद मेराज (21) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज SKMCH में जारी है.

दोनो भाई अपने घर से दुकान की ओर जा रहे थे

यह घटना उस वक्त हुआ जब एजाज और मेराज अपने घर से दुकान की ओर जा रहे थे. रास्ते में उनके चाचा और विरोधी पक्ष के अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया. पहले तो लाठी-डंडों से मारपीट हुई और फिर गोलीबारी की गई. घायल मेराज ने बताया, हम पर अचानक हमला किया गया. मारपीट के दौरान उन्होंने बंदूक निकालकर गोलियां चला दीं. मुझे तीन गोलियां लगीं और मेरे भाई को दो.

जमीनी विवाद बना वजह

घटना का कारण महज पांच धुर जमीन है, जिसे लेकर पिछले पांच साल से कोर्ट में मामला चल रहा है. पंचायत स्तर पर इसे सुलझाने की कोशिशें भी बेकार साबित हुईं.

पुलिस की सक्रियता

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया. DSP सरैया कुमार चंदन ने बताया, जमीनी विवाद के चलते हिंसा हुई है. फिलहाल पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सुरक्षा बनाए रखने के लिए इलाके में कैंप लगाया गया है.

ये भी पढ़े: दारोगा पर फर्जीवाड़े और केस डायरी में छेड़छाड़ का आरोप, कोर्ट ने FIR का दिया आदेश

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. गोली चलने की आवाज से स्थानीय लोग डर गए और उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम और क्यूआरटी टीम को बुलाया है ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version