मुजफ्फरपुर पुलिस ने बगहा में की छापेमारी, फरार आरोपी की तलाश में खाली हाथ लौटी टीम, कई मामले दर्ज
Bihar News:मुजफ्फरपुर पुलिस ने रविवार देर शाम बगहा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 30 अहिरानी टोला मोहल्ला में छापेमारी की. पुलिस ने कांड संख्या 384/23 में फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश में यह कार्रवाई की.
By Anshuman Parashar | December 9, 2024 9:54 PM
Bihar News:मुजफ्फरपुर पुलिस ने रविवार देर शाम बगहा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 30 अहिरानी टोला मोहल्ला में छापेमारी की. पुलिस ने कांड संख्या 384/23 में फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश में यह कार्रवाई की. मुजफ्फरपुर से बगहा पहुंची टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से संदिग्ध के घर का कोना-कोना खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
इस कार्रवाई के लिए बगहा पुलिस की मदद ली
छापेमारी का नेतृत्व मुजफ्फरपुर थाना के पु.अ.नि. कृष्णकांत मिश्रा ने किया. उन्होंने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार है और उसकी तलाश में यह छापेमारी की गई थी. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस कार्रवाई के लिए बगहा पुलिस से सहयोग मांगा था.
बगहा पुलिस ने टीम का सहयोग किया
कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बगहा पुलिस ने टीम का सहयोग किया, लेकिन जांच के बावजूद संदिग्ध का कोई पता नहीं चला. पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त की तलाश में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.