मुजफ्फरपुर में शिक्षक से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट, चलती बाइक में ठोकर मारकर बैग उड़ाया

Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने शिक्षक से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए.

By Anshuman Parashar | December 7, 2024 7:15 PM
feature

Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने शिक्षक से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. यह घटना जेनित पेट्रोल पंप के पास विशाल मेगा मार्ट के पास हुई, जहां बदमाशों ने चलती बाइक में ठोकर मारकर शिक्षक की डिक्की से रुपये का बैग निकाल लिया और फरार हो गए. घटना के बाद शिक्षक ने शोर मचाते हुए बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया.

घटना का विवरण

दरियापुर कफेन गांव (तुर्की थाना क्षेत्र) निवासी और चोचहां कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत परमहंस चौधरी शनिवार दोपहर रामदयालु स्थित केनरा बैंक से घर बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर लौट रहे थे. उन्होंने रुपये को बैग में रखकर बाइक की डिक्की में रखा था.

जैसे ही वह विशाल मेगा मार्ट के पास पहुंचे, दो बदमाशों ने पीछा करते हुए उनकी चलती बाइक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर लगने से वह अनबैलेंस हो गए और डिक्की खुल गई. इसी बीच एक बदमाश तेजी से उनकी डिक्की से रुपये का बैग निकालकर दक्षिण दिशा की ओर पैदल भागने लगा. परमहंस चौधरी ने तुरंत अपनी बाइक साइड में लगाकर बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर काजीमोहम्मदपुर थाना प्रभारी साकेत कुमार शार्दुल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में कोढ़ा गिरोह के शातिर अपराधियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. बदमाशों के बारे में सुराग जुटाने के लिए इलाके के अन्य कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

बदमाश बैंक से कर रहे थे पीछा

शिक्षक परमहंस चौधरी ने बताया कि बदमाश बैंक से ही उनका पीछा कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने रुपये निकाले और बैग में रखा, बदमाश सतर्क हो गए. घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से बाइक में ठोकर मारकर उन्हें अस्थिर कर दिया.

ये भी पढ़े: ‘सन ऑफ मिथिला’ संजीव मिश्रा ने थामा VIP का दामन, मुकेश सहनी ने दिलाई सदस्यता

पुलिस का बयान

काजीमोहम्मदपुर थाना प्रभारी साकेत कुमार शार्दुल ने कहा, “घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.” मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े हुए इस अपराध ने शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बैंक से लेकर सड़कों तक सुरक्षा का अभाव नजर आ रहा है, जिससे आम लोगों में भय का माहौल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version