Bihar News: न्यायालय में सबूत पेश नहीं करने वाले थानाध्यक्ष जाएंगे जेल, कोर्ट ने सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां पर थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया है. यह कार्रवाई कोर्ट ने तब किया है, जब थानाध्यक्ष के द्वारा कोर्ट में अपराधियों के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश नहीं किया गया. यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना से जुड़ा हुआ है.

By Radheshyam Kushwaha | July 25, 2025 5:42 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने हथियारों की जब्ती के मामले में अपराधियों के खिलाफ कोर्ट में कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाई, जिसका नतीजा यह हुआ कि अब थानाध्यक्ष, आईओ सहित सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा सकता है. इन सभी के खिलाफ विशेष कोर्ट एनडीपीएस एक्ट संख्या दो के जज नरेंद्र पाल सिंह ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

2022 में बरामद हुआ था चरस

बिहार पुलिस ने 2022 में नेपाली चरस के साथ कट्‌टा भी बरामद किया था और इसी मामले में गिरफ्तार आरोपी नथुनी सहनी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में सबूत पेश नहीं कर सकी, जिसके चलते तत्कालीन थानाध्यक्ष, आइओ समेत सात पुलिसकर्मियों खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. इसमें साहेबगंज थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष अनुप कुमार, आइओ पुरूषोत्तम यादव, रूप छपड़ा के साक्षी संजय राय, सुरेंद्र राय, चौकीदार पिंटु कुमार, चौकीदार शत्रुघ्न राय और सिपाही अमित कुमार शामिल है.

रंगदारी की वसूली के लिए करता था फायरिंग

पुलिस ने एक मई 2022 को आरोपी नथुनी सहनी पर चार्जशीट दाखिल की थी. इस मामले में साहेबगंज के तत्कालीन थानाध्यक्ष अनुप कुमार ने 15 फरवरी 2022 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी में कहा था कि वह हुस्सेपुर दोबंधा गंडक नदी बांध के पास गश्ती पर थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने बताया की पश्चिम दियारा के कुख्यात अपराधी नथुनी सहनी रंगदारी वसूली के लिये फायरिंग कर रहा है.

कार्रवाई के दौरान हुई गिरफ़्तारी

सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस टीम पर तीन लोग फायरिंग करने लगे, इस दौरान पुलिस टीम ने तीनो आरोपियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. जिसकी पहचान नथुनी सहनी के तौर पर हुई, जब इसकी तलाशी ली गयी तो इसके पास से देसी कट्टा, पांच जिंदा गोली, तीन खोखा, झोला से दो किलो चरस पुलिस ने बरामद किया.

नेपाल से चरस की तस्करी करता था नथुनी सहनी

आरोपी नथुनी ने पुलिस को बताया कि नेपाल से चरस लाकर बेचता है. नथुनी सहनी पर साहेबगंज थाने में 11, मोतिहारी के कोटवा थाने में 1 और मशरख देवरिया, पारू, बरूराज थाने में हत्या, डकैती, लूट समेत अन्य संगीन 19 मामले दर्ज है. इसके अलावा अन्य फरार बदमाशों की भी पहचान रामपुर भिखनपुरा के राज कुमार राय और हुस्सेपुर नया टोला के अनिल सहनी के रूप में हुई. -जयश्री आनंद की रिपोर्ट

Also News: Bihar Crime: भोजपुर में पाटीदारों ने दो भाइयों को लाठी डंडों से पीटा, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version