मुजफ्फरपुर में सड़क पर कचरा और निर्माण सामग्री से बढ़ता प्रदूषण, नगर निगम करेगा सख्त कार्रवाई

Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण की एक प्रमुख वजह बेतरतीब तरीके से चल रहे निर्माण कार्य और दुकानों की सफाई के बाद सड़क पर फेंके जाने वाले धूल, मिट्टी और कचरे का ढेर बनता जा रहा है.

By Anshuman Parashar | November 20, 2024 8:39 PM
feature

Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण की एक प्रमुख वजह बेतरतीब तरीके से चल रहे निर्माण कार्य और दुकानों की सफाई के बाद सड़क पर फेंके जाने वाले धूल, मिट्टी और कचरे का ढेर बनता जा रहा है. नगर निगम के कर्मी सुबह-सुबह सड़कों की सफाई करते हैं, लेकिन दुकानदार सुबह दुकान खोलते ही सफाई के दौरान निकलने वाला कचरा सड़क पर फेंक देते हैं. इस कचरे को गाड़ियों की आवाजाही के कारण पूरे दिन सड़क पर धूल का गुबार बनकर उड़ता रहता है, जिससे वायु प्रदूषण में और वृद्धि हो रही है.

नगर निगम प्रशासन शहरवासियों से की अपील

नगर निगम प्रशासन का कहना है कि वे शहरवासियों से अपील कर रहे हैं कि वे घर या दुकान से निकलने वाले सूखे और गीले कचरे को एकत्र कर डस्टबिन में डालें. बावजूद इसके कुछ दुकानदार सफाई के बाद सूखा कचरा सड़क पर ही फेंक देते हैं, जिसके कारण गाड़ियों के चलने से सड़क पर उड़ने वाली धूल के रूप में यह प्रदूषण बढ़ता है. इस मुद्दे को लेकर नगर निगम अगले सप्ताह से दुकानदारों को पहले जागरूक करेगा और फिर प्रशासनिक व कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आईं दो महिलाएं, मौके पर मौत

बिना ढके ट्रैक्टर से मिट्टी की ढुलाई से भी परेशानी

इसके अलावा, शहर में बिना ढके ट्रैक्टर से मिट्टी की ढुलाई की समस्या भी बढ़ रही है. नगर आयुक्त ने बुधवार से अतिक्रमण और सड़क पर रखी निर्माण सामग्री के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाने का आदेश दिया था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण इस दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया. परिणामस्वरूप, शहर की प्रमुख सड़कों पर निर्माण सामग्री और मलबा पड़ा हुआ है, जो सड़क सुरक्षा और स्वच्छता के लिहाज से गंभीर समस्या बन गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version