Bihar News: बिहार पुलिस की दो महिला सिपाहियों का वर्दी में वीडियो वायरल, SP ने लिया कड़ा ऐक्शन

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में दो महिला सिपाहियों का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इस वीडियो में एक सिपाही वर्दी में जबकि दूसरी फॉर्मल कपड़ों में भोजपुरी गाने 'पिया मोरा जाहू जन कलकतिया' पर रील बनाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को लेकर शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है.

By Anshuman Parashar | October 19, 2024 6:42 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में दो महिला सिपाहियों का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इस वीडियो में एक सिपाही वर्दी में जबकि दूसरी फॉर्मल कपड़ों में भोजपुरी गाने ‘पिया मोरा जाहू जन कलकतिया’ पर रील बनाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को लेकर शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है. सिटी SP विक्रम सिहाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए टाउन DSP को तत्काल जांच का निर्देश दिया है.

पहले भी सोशल मीडिया पर कई रील्स बना चुकी

दोनों महिला सिपाही जो काजी मोहम्मदपुर और विश्वविद्यालय थाना में तैनात हैं. पहले भी सोशल मीडिया पर कई रील्स बना चुकी हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों सिपाही काजी मोहम्मदपुर थाना परिसर के सरकारी आवास में रहती थीं जहाँ से पहले भी कई वीडियो पोस्ट किए गए थे. अधिकारियों का मानना है कि पुलिस की वर्दी एक गरिमा का प्रतीक है और इस तरह की गतिविधियाँ विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

SP ने इस तरह के रील्स पर दी चेतावनी

सिटी विक्रम सिहाग ने कहा है कि वर्दी में रहते हुए अनुशासन का पालन करना हर पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सिपाहियों को मर्यादा बनाए रखनी होगी. उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में अगर इस प्रकार की कोई घटना सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: दरभंगा से मुंबई जा रही फ्लाइट में मिला संदिग्ध सामान, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

विभाग ने दिया निर्देश

इस घटना ने पुलिस विभाग के अनुशासन और सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर एक नई चर्चा शुरू कर दी है. विभाग अब इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कदम उठा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version