Bihar News: सड़क हादसे में ड्राइवर समेत एक परिवार के चार लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
राकेश कुशवाहा अपने परिवार के साथ हरनाटांड़ से इलाज के उपरांत लौट रहे थे. तभी भेरिहारी कंपार्ट के नजदीक यह घटना हुई.
By RajeshKumar Ojha | March 21, 2025 9:59 PM
Bihar News वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेरियारी कंपार्ट के पास शुक्रवार की देर शाम हरनाटांड़ की तरफ से आ रहे एक टेंपो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में पीछे से ठोकर मार दी. इससे टेंपो में सवार चार लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. मरने वालों में टेंपो का ड्राइवर अमीन महतो भी शामिल है.
भेरियारी निवासी राकेश कुशवाहा अपने परिवार के साथ हरनाटांड़ से इलाज के बाद लौट रहे थे. तभी भेरिहारी कंपार्ट के नजदीक यह घटना हुई. सूचना पर तत्काल पहुंची 112 की टीम ने पीटीसी दिलीप कुमार के नेतृत्व में सभी घायलों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां जांच के उपरांत चिकित्सक ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया.
मरने वालों की हुई पहचान
इस घटना में प्रियंका देवी, पति राकेश कुशवाहा, अमीन महतो थारू टोला निवासी ड्राइवर, रामेश्वर कुशवाहा और दिव्यांशु सात वर्ष की मौत घटनास्थल पर हो गई. जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है. उन्हें बेहतर उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.