Bihar News: निखर जाएगी इस जिले के पार्कों की सूरत, इको टूरिज्म के रूप में विकसित होंगे धार्मिक स्थल

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सभी पार्क अब विकसित किए जाएंगे. बिहार के धार्मिक स्थलों को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा जिसमें रोहतास का गुप्तेश्वर धाम शामिल है. यह जानकारी पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि बक्सर में विश्वामित्र पार्क बनेगा.

By Rani | June 3, 2025 1:40 PM
feature

Bihar News: पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर के सभी पार्क अब विकसित किए जाएंगे. बिहार के धार्मिक स्थलों को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा जिसमें रोहतास का गुप्तेश्वर धाम शामिल है. बक्सर में विश्वामित्र पार्क बनेगा. बिहार में वन क्षेत्र को 2028 तक 17% करने का लक्ष्य है और इस वर्ष 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे.

बक्सर में बनेगा विश्वामित्र पार्क

मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने यह जानकारी शेरपुर स्थित अरण्य विहार परिसर में मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के 13 जिलों के वन क्षेत्र पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि बिहार में कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं जहां काफी संख्या में लोग आते हैं. इनकी पहचान कर इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं रोहतास के गुप्तेश्वर धाम को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा. जबकि बक्सर में विश्वामित्र पार्क बनाया जाएगा. यहां गायत्री मंत्र के तर्ज पर पार्क बनाया जाएगा. बांका के मंदार पर्वत पर भी इको टूरिज्म विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2024 की समीक्षा में पता चला कि सबसे अधिक टूरिस्ट राजगीर, नालंदा एवं बोधगया में आते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चार करोड 24 लाख पेड़ लगाए गए

मंत्री ने पौधारोपण पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में 2004 में वन क्षेत्र 7.62 प्रतिशत था. 2024 में बिहार का वन क्षेत्र 4.55 एवं हरित क्षेत्र 2.5 यानी कुल 15.5 वन क्षेत्र हुआ. इसे 2028 तक 17 फीसद करने का लक्ष्य है. इस वर्ष बिहार में पांच करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है. किसान वानिकी योजना से पौधारोपण को प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम का नारा दिया था. इसका सकरात्मक परिणाम यह हुआ कि बिहार में चार करोड 24 लाख पेड़ लगाए गए.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur News: अब मुजफ्फरपुर का बदलेगा नाम! अयोध्या के महंत ने रखी ये बड़ी मांग

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version