कूत्तों ने नोंच-नोंच कर निकाला लापता शख्स का मिट्टी में दबा शव, मां बोली- लव अफेयर में हुई हत्या

Bihar News: मिट्टी में दबे शव के कुछ अंगों को कुत्तों ने खींचकर बाहर निकाल दिया था. आरोपित का पूरा परिवार शव मिलने के बाद गांव छोड़कर फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.

By Ashish Jha | May 22, 2025 7:18 AM
feature

Bihar News: मुजफ्परपुर. बिहार के मुजफ्परपुर जिले के तुर्की थाना के छाजन गांव से 15 दिनों से लापता खेतिहर मजदूर जीतूराम (32) का सड़ा-गला शव घर से एक किमी दूर चौर में मिट्टी में दबा मिला है. पत्नी चंदा देवी ने तुर्की थाने में जीतू के गायब होने को लेकर अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी. मिट्टी में दबे शव के कुछ अंगों को कुत्तों ने खींचकर बाहर निकाल दिया था. आरोपित का पूरा परिवार शव मिलने के बाद गांव छोड़कर फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.

पत्नी ने शव की पहचान की

आसपास के गांव के लोगों ने सुबह शव को देखा. इसके बाद पूरे गांव में शव मिलने की खबर फैल गई. इसपर काफी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए. तुर्की पुलिस भी मौके पर पहुंची. जीतू की पत्नी चंदा देवी और उसके परिवार के लोग भी पहुंचे. चंदा ने कपड़े से शव की पहचान जीतू के रूप में की. मां उषा देवी ने आरोप लगाया कि जीतू का गांव के बगल की एक महिला से प्रेम प्रसंग था.

मां ने किया हत्या करने का दावा

उषा ने आरोप लगाया कि उसी महिला के परिवार वालों ने जीतू की हत्या कर शव दफना दिया है. पत्नी चंदा ने आरोप लगाया कि वह कई बार थाने जाकर सारी बात बताई, लेकिन पुलिस ने कहा कि बगैर किसी साक्ष्य के किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते है. इस तरह उक्त महिला के परिवार वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जीतू को तीन बच्चे हैं. चंदा अब भी गर्भवती भी बताई जा रही है.

आरोपित का पूरा परिवार फरार

शव मिलने के बाद तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. मैजिस्ट्रेट और एफएसएल की टीम को बुलाया गया. दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को मिट्टी से निकाला गया. शव पूरी तरह गल चुका था. सर धड़ से अलग था. हार-मांस गल चुके थे. सर का कंकाल भी मिट्टी से बाहर निकला हुआ था. इस तरह कंकाल जैसे शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. पुलिस ने चंदा देवी का बयान दर्ज किया है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version