Bihar News: पासपोर्ट बनवाने में सबसे आगे निकला ये जिला, छपरा-सीवान रह गया पीछे

Bihar News: पासपोर्ट बनवाने के मामले में गोपालगंज, छपरा और सीवान जिला सबसे आगे रहते थे. इस साल मुजफ्फरपुर इन सबसे आगे निकल गया है.

By Rani | May 14, 2025 2:39 PM
an image

Bihar News: पासपोर्ट बनवाने के मामले में मुजफ्फरपुर ने सीवान जिले को पीछे छोड़ दिया है. यह जानकारी डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की ओर से दी गई है. इसके अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा पासपोर्ट बनाए गए हैं. इस साल मुजफ्फरपुर जिले में 20 हजार 582 लोगों ने पासपोर्ट बनवाया है. यहां रोजाना 40 से 50 लोग पासपोर्ट बनाने के लए आवेदन करते हैं.

दूसरे स्थान पर रहा सीवान

पासपोर्ट बनवाने के मामले में सीवान दूसरे स्थान पर है. यहां 10 हजार 162 लोगों का पासपोर्ट बना है. पिछले कुछ वर्षों से पासपोर्ट बनाने वालों में गोपालगंज, सीवान और छपरा के रहने वाले आगे रहते थे. लेकिन, इस साल मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा पासपोर्ट बनाए गए हैं. पूरे राज्य में 37 डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुले हैं. इसके अलावा पासपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय का अपना दो पासपोर्ट सेवा केंद्र है. इनमें एक पटना में और दूसरा दरभंगा में स्थित है. इसमें डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की बात करें तो यहां से दो लाख 88 हजार 390 पासपोर्ट बनाये गये हैं.

एक सप्ताह से दस दिन में बन रहा पासपोर्ट

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर सारी प्रक्रिया एक सप्ताह से दस दिन के अंदर पूरी कर ली जाती हैं. दस दिन के अंदर आवेदक को पासपोर्ट भेज दिया जाता है. प्रक्रिया जल्द से जल्द हो, ऐसे में आवेदकों के कागजात का सत्यापन उनके जिले के डाक पासपोर्ट सेवा केंद्र में किया जाता है. किसी जिले से आवेदन की संख्या ज्यादा होती है तो कागजात सत्यापन के लिए शिविर लगाया जाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साल भर में लगते हैं दस से 15 शिविर

पासपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से शिविर लगाया जाता है. साल में 10-15 शिविर का आयोजन किया जाता है. इसमें उन लोगों को सुविधा दी जाती है जो पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके होते हैं. ऐसे लोगों का शिविर लगाकर पेपर सत्यापन किया जाता है. इससे पासपोर्ट की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो जाती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Health News: मुजफ्फरपुर में बना 100 बेडों वाला मॉडल हॉस्पिटल, ऑपरेशन थिएटर भी आधुनिक तकनीकों से लैस

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version