करंट की चपेट में आकर दो मासूमों ने तोड़ा दम, घर पर अकेले ही थे भाई-बहन

Bihar News: मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना इलाके के कमरथू गांव में गुरुवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से दो मासूम की मौत हो गई. हादसे के वक्त बच्चों के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे. मृतकों के नाम रुद्र कुमार (4) और अनुष्का कुमारी (2) है.

By Rani | August 1, 2025 4:17 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना इलाके के कमरथू गांव में गुरुवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से दो मासूम की मौत हो गई. हादसे के वक्त बच्चों के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे. मृतकों के नाम रुद्र कुमार (4) और अनुष्का कुमारी (2) है. मरने वाले दोनों सगे भाई-बहन थे.

काम से बाहर गए थे माता-पिता

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चों के पिता मिट्ठू कुमार सिंह, जो कि पेशे से बिजली मिस्त्री हैं. गुरुवार की सुबह वह किसी काम से बाहर गए थे. पत्नी भी किसी काम से प्रखंड मुख्यालय गई थी. बड़ा बेटा स्कूल गया था जबकि रुद्र और अनुष्का घर में ही खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों बच्चे स्टैंड फैन के नंगे तार की चपेट में आ गए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मृत बच्चों को देख बेहोश हुई मां

जानकारी मिली है कि दोनों बच्चों की करंट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. मां जब घर लौटी तो उसने दोनों बच्चों को मृत अवस्था में देखा. बच्चों को देखते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ी. अंचलाधिकारी शिवांगी पाठक ने कहा कि मृतकों के स्वजन ने प्रशासन को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी है. शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 10 जिलों के सड़कों की बदल जाएगी सूरत, 130 करोड़ रुपये होंगे खर्च

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version