Bihar News: कल मुजफ्फरपुर आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, तैयारियों में जुटी जिला प्रशासन

Bihar News: उपराष्ट्रपति के आगमन से पहले मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौराहा से लेकर पताही एयरपोर्ट रोड तक अतिक्रमण हटाया गया है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 24 जून को मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. इसको देखते हुए सड़कें चौड़ी की गई हैं. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 23, 2025 3:42 PM
an image

Bihar News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल यानी 24 जून को मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित एलएन मिश्र बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज के संस्थापक दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं. उनके आगमन से पहले प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को भगवानपुर चौराहा और कॉलेज के सामने सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. इस कार्रवाई का उद्देश्य वीवीआईपी मूवमेंट को सुगम और सुरक्षित बनाना है.

चौड़ी की गई सड़कें

जिलाधिकारी सुब्रत सेन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिससे वर्षों से अतिक्रमित भगवानपुर क्षेत्र का रूप एकदम बदल गया. सब्जी मंडी, मांस-मछली की दुकानें और अन्य अनधिकृत निर्माणों को हटाने से सड़कें चौड़ी हो गई हैं. इससे न केवल यातायात में सहूलियत मिली है बल्कि क्षेत्र का सौंदर्य भी बढ़ा है. दशकों से जिन जगहों पर राह चलना मुश्किल था, वहां अब खुला रास्ता है.

सोमवार भी चला अभियान

रविवार को चलाया गया यह अभियान भगवानपुर चौक से पताही रोड स्थित फरदो गोला तक सक्रिय रहा. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान सोमवार को भी जारी रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सिर्फ उपराष्ट्रपति के आगमन तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य में भी शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं.

कार्यक्रम में शामिल होंगे ये लोग

उपराष्ट्रपति के साथ ही बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्र, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय समेत कई राज्य और देश की प्रमुख हस्तियां एलएन मिश्र कॉलेज के दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगी. ऐसे में प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारी कर रहा है ताकि आयोजन सफल और व्यवस्थित हो.

ALSO READ: Prashant Kishor: “जिनका भी साथ दिया, वह राजा बना…”, PK ने अपनी जन्मभूमि से किए तीन वादे

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version