चौड़ी की गई सड़कें
जिलाधिकारी सुब्रत सेन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिससे वर्षों से अतिक्रमित भगवानपुर क्षेत्र का रूप एकदम बदल गया. सब्जी मंडी, मांस-मछली की दुकानें और अन्य अनधिकृत निर्माणों को हटाने से सड़कें चौड़ी हो गई हैं. इससे न केवल यातायात में सहूलियत मिली है बल्कि क्षेत्र का सौंदर्य भी बढ़ा है. दशकों से जिन जगहों पर राह चलना मुश्किल था, वहां अब खुला रास्ता है.
सोमवार भी चला अभियान
रविवार को चलाया गया यह अभियान भगवानपुर चौक से पताही रोड स्थित फरदो गोला तक सक्रिय रहा. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान सोमवार को भी जारी रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सिर्फ उपराष्ट्रपति के आगमन तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य में भी शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं.
कार्यक्रम में शामिल होंगे ये लोग
उपराष्ट्रपति के साथ ही बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्र, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय समेत कई राज्य और देश की प्रमुख हस्तियां एलएन मिश्र कॉलेज के दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगी. ऐसे में प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारी कर रहा है ताकि आयोजन सफल और व्यवस्थित हो.
ALSO READ: Prashant Kishor: “जिनका भी साथ दिया, वह राजा बना…”, PK ने अपनी जन्मभूमि से किए तीन वादे