Bihar News: ड्रेस पसंद नहीं आयी तो दुल्हन ने तोड़ दी शादी, दूल्हा सहित बारातियों को बनाया गया बंधक

Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक दुल्लहन ने अपनी शादी इसलिए तोड़ दी, जब दूल्हा के द्वारा लाए गए ड्रेस पसंद नहीं आयी. कपड़े की क्वालिटी खराब होने के कारण दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया.

By Radheshyam Kushwaha | February 26, 2025 4:00 AM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर स्थित देवरिया थाना क्षेत्र के बंदी गांव में सोमवार की रात एक दुल्हन ने ड्रेस पसंद नहीं आने पर शादी तोड़ दी. दुल्हन के परिवार वालों ने दूल्हा सहित करीब आधा दर्जन बारातियों को बंधक बना लिया. स्थानीय लोगों ने मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन लड़की वाले मानने को तैयार नहीं थे. सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गयी. काफी मशक्कत के बाद लड़की वालों ने लड़का पक्ष से 40 हजार रुपये लेकर दूल्हा और बारातियों को छोड़ा.

कपड़े को देखकर हो गये वधू पक्ष के लोग नाराज

बताया जा रहा है कि गांव में वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर पकड़ी निवासी हरिहर राम के पुत्र विकास कुमार की शादी देवरिया थाना के बंदी निवासी मोहन राम की पुत्री आशा कुमारी से बीते आठ माह पहले तय हुई थी. सोमवार की रात बारात आयी. जयमाला के बाद दूल्हा मंडप में गया. बाराती खाना खा चुके थे. वहां वर पक्ष द्वारा लाये गये कपड़े को देखकर वधू पक्ष के लोग नाराज हो गये. दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. दुल्हन ने तुरंत शादी से इनकार कर दिया. मामला बिगड़ता देखकर बारात पक्ष भागने लगे. थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने शादी करने पर सहमति नहीं जतायी. लड़की पक्ष द्वारा बंधक बने दूल्हा और बारातियों को छोड़ दिया गया.

औरंगाबाद के पिपरा बगाही सूर्य मंदिर परिसर में दहेज रहित सामूहिक विवाह की तैयारी जोरों पर

औरंगाबाद के पिपरा बगाही, साड़ी, मटपा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में दो मार्च को दहेज रहित सामूहिक विवाह उत्सव आयोजित किया जाना है. आयोजन समिति द्वारा इसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है. समिति के अध्यक्ष कुमुद रंजन मिश्रा के साथ-साथ संजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अरुण मेहता, मथुरा मेहता, विनय सिंह, अशोक सिंह, गणेश पासवान, रॉबर्ट गुप्ता, चीकू जायसवाल, मृत्युंजय विश्वकर्मा, उत्कर्ष जायसवाल, विजय राज सिंह, रंजीत सोलंकी, दिलीप स्वर्णकार, भोला गुप्ता, निशिकांत व राजू आदि ग्रामीण तैयारी में जुटे हैं. तैयारी को लेकर एक ओर मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर दहेज रहित सामूहिक विवाह उत्सव में शादी रचाने वाले व वधुओं का निबंधन जारी है. समिति सदस्य इसके लिए गांव-गांव में घूम कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं.

Also Read: Bihar News: सॉरी मम्मी-पापा आपके के सपनों को पूरा नहीं कर पाया, वायरल वीडियो के बाद गंगा तट पर मिली लाश

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version