ससुर ने कर्ज के रुपये नहीं लौटाए तो दामाद ने उठाया ये खौफनाक कदम
Bihar News: एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
By Ashish Jha | April 11, 2025 7:21 AM
Bihar News: पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया में एक दामाद ने ससुराल पहुंचकर अपने ससुर की हत्या कर दी. वारदात जैतपुर थाना क्षेत्र के गिंजास गांव में हुई. हत्या की वजह रुपये नहीं लौटाना बताई जा रही है. मृतक की पहचान रामचंद्र सहनी उर्फ डोमन सहनी (60) के रूप में हुई है. दामाद अजय सहनी ने धारदार हथियार से उसके गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद दामाद फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुश्तैनी जमीन बेचकर दिया था पैसा
दामाद अजय मुजफ्फरपुर शहर स्थित दादर का रहनेवाला है. डोमन के पुत्र धर्मेंद्र सहनी ने पिता की हत्या का केस दर्ज कराया है. इसमें बहनोई को आरोपी बनाया गया है. जानकारी के अनुसार अजय सहनी दादर में एक झोपड़ीनुमा घर बनाकर मां के साथ रहता है. उसने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर ससुर को रुपये दिए थे. उन रुपयों को लेकर पत्नी और ससुर के साथ हमेशा विवाद होता रहता था. अजय की पत्नी दिल्ली में रहती है. अजय बाइक से गिंजास स्थित ससुराल पहुंचा था. डोमन सहनी और उसके बीच कहासुनी हो रही थी. इसी बीच अजय ने धारदार हथियार से ससुर के गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
परिजन के शोर मचानेपर जब तक आसपास के लोग पहुंचे, तब तक अजय सहनी बाइक से फरार हो गया. डोमन सहनी को जैतपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.