Bihar News: मुजफ्फरपुर में हथियार लहराना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के पठान टोली मोहल्ले की है, जहां एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

By Anshuman Parashar | November 10, 2024 5:38 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के पठान टोली मोहल्ले की है, जहां एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो में युवक एक हथियार लहरा रहा था, जिससे इलाके में तनाव और डर का माहौल बन गया था.

ग्रामीण SP ने जांच का दिया आदेश

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मुजफ्फरपुर SP ने तुरंत संज्ञान लिया और कांटी थाना प्रभारी को मामले की जांच का आदेश दिया. कांटी थाना अध्यक्ष सुधाकर पांडे ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करते हुए युवक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान दामोदरपुर गांव के निवासी मोहम्मद तौसीफ के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे हथियार के साथ पकड़ा और अब उस हथियार की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े: बिहार में बजरी कारोबार के लिए नई सख्ती, हर आयात पर होगी पूरी निगरानी, जानें नए नियम

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी

ग्रामीण SP विद्यासागर ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version