Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के कोरिगावां गांव में पुलिस ने मक्के के खेत में छापेमारी कर 45 लीटर शराब की बड़ी खेप पकड़ी. तस्कर अपने माल को खेतों में छिपाकर रखते थे, और पुलिस ने यह सफलता नकली ग्राहक बनकर हासिल की.
मक्के के खेत में छुपकर कर रहे थे तस्करी
पुलिस और उत्पाद विभाग के संयुक्त प्रयासों से यह शराब तस्करी रैकेट पकड़ा गया. पहले जहां शराब तस्कर सड़क किनारे झोपड़ियों या घरों में शराब का कारोबार करते थे, अब उन्होंने खेतों में शराब छिपाने के तरीके बदल दिए हैं. मक्के के खेतों में शराब को जमीन के नीचे दबाकर रखा जाता था, जिससे शराब की नशे की मात्रा ज्यादा होती थी.
ये भी पढ़े: चुनाव से पहले CM नीतीश ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा, बिना गारंटी के मिलेगा अब 95 हजार छात्रों को लोन
गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
पुलिस ने गुप्त सूचना पर नकली ग्राहक भेजकर तस्करों का पर्दाफाश किया. जब पुलिस ने खेत की तलाशी ली, तो 20 लीटर अंग्रेजी शराब और 25 लीटर देसी शराब बरामद की. तस्कर राजा भगत का नाम सामने आया है, जो पहले भी शराब के कारोबार में पकड़ा जा चुका था और जेल से बाहर आते ही फिर से उसी धंधे में लग गया था. पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी में और कौन लोग शामिल हैं.