बिहार से गायब हो गये 300 से अधिक ट्रक, तिरहुत रेंज के डीआइजी ने गठित की एसआइटी
Bihar Police: तिरहुत रेंज के डीआईजी ने बैठक में चारों जिला में पेंडिंग चल रहे कांडों के डिस्पोजल को लेकर दिये गये लक्ष्य को पूरा किया गया है कि नहीं इसकी भी जानकारी ली. चारों जिला में क्राइम कंट्रोल को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गयी है.
By Ashish Jha | February 20, 2025 6:10 AM
Bihar Police: मुजफ्फरपुर. तिरहुत रेंज के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत अन्य जिलों से 300 से अधिक ट्रक लीज पर लेकर गायब कर देने के केस की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने बुधवार को रेंज के चारों जिला के एसएसपी / एसपी के साथ अपने कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने यह निर्देश दिया है. डीआइजी ने क्राइम कंट्रोल, स्मार्ट व प्रभावी पुलिसिंग को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. अंतरजिला आपराधिक गिरोह जो मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली में सक्रिय है, उसपर शिकंजा कसने के लिए चारों जिले के पुलिस अधीक्षक को आपस में समन्वय बढ़ाने को लेकर निर्देश दिया है.
कांडों के डिस्पोजल को लेकर दिये गये लक्ष्य
बैठक में डीआइजी ने जनवरी माह में चारों जिला में हुई बड़ी आपराधिक वारदात की समीक्षा की. इसमें पुलिस की ओर से क्या- क्या कार्रवाई की गयी है, इसकी जानकारी ली. इसके अलावा चारों जिला में पेंडिंग चल रहे कांडों के डिस्पोजल को लेकर दिये गये लक्ष्य को पूरा किया गया है कि नहीं इसकी भी जानकारी ली. चारों जिला में क्राइम कंट्रोल को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गयी है. बैठक में मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार, सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन, वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा और शिवहर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, मुजफ्फरपुर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, ग्रामीण एसपी विद्या सागर व प्रशिक्षु आइपीएस गरिमा मौजूद थी.
डीआइजी के निर्देश
थाने में दर्ज प्राथमिकी की तुलना में दोगुना या उससे अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अंचल पुलिस निरीक्षकों/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया जाएगा प्रशस्ति पत्र.
लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने वाले अंचल पुलिस निरीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण.
वैसे थाना जिनमें पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने हेतु अधिक संख्या में कांड लंबित हैं, उसको चिन्हित कर कांडों के पर्यवेक्षण कार्य में तेजी लाने हेतु अलग से पर्यवेक्षी पदाधिकारी किया जायेगा नामित.
कांडों एवं थाना के मालखाना का प्रभार सौंपने हेतु लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. समीक्षोपरान्त निर्णय लिया गया कि, अभियान चलाकर कांडों एवं मालखाना का प्रभार सौंपने की कार्रवाई पूर्ण करायी जाये.
कांडों में वांछित/फरार अभियुक्तों के विरुद्ध प्राप्त कुर्की वारंट का तामिला हेतु चलाया जायेगा विशेष अभियान.
सीमावर्ती क्षेत्र में अंतर जिला गिरोह के सदस्यों के गतिविधियों का सत्यापन कराते हुए, उनके गतिविधि को नियमित रूप से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया.
वैसे अपराधकर्मी जिन्होंने क्राइम से संपत्ति अर्जित की है, उसकी जांच कर प्रत्येक थाने से दो- दो अपराधियों की सूची तैयार कर भेजे.
जमानत पर छूटे वैसे अपराधकर्मियों जिनके द्वारा पुनः अपराध की घटना को कारित घटना में संलिप्त रह रहे हैं, उनके जमानत रद्दीकरण का प्रस्ताव कोर्ट में भेजे.
लूट, डकैती, गृह भेदन एवं छिनतई के कांडों के अपराध शैली का विश्लेषण कर इन कांडों का सामूहिक पर्यवेक्षण कराते हुए, अपराध की इन घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण/रोक-थाम हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.