Bihar News: यूपी से बिहार पहुंची विदेशी शराब, तीन महिला तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar News: बिहार में शराब तस्करी के मामले आए दिन बढ़ रहे हैं. उत्पाद विभाग ने मुजफ्फरपुर में तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुईं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये महिलाएं उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिहार में बेचती थीं.

By Rani | May 6, 2025 11:35 AM
feature

Bihar News: बिहार में शराब तस्करी के मामले कमने का नाम नहीं ले रही. आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. मुजफ्फरपुर में पुलिस ने तीन महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिहार में बेचती थीं. वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मकान मालिक को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है.

गुप्त सूचना पर तीन महिला तस्कर गिरफ्तार

जानकारी मिली है कि उत्पाद विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर में तीन महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं ट्रेन से शराब लेकर आ रही हैं. इसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने टीम के साथ स्टेशन पर सादी वर्दी में तैनात हो गए. ट्रेन से उन्होंने तीन महिलाओं को संदिग्ध तरीके से उतरते देखा. टीम ने उन्हें रोका और उनके सामान की तलाशी लेनी शुरू की. तलाशी के दौरान उनके पास से विदेशी शराब मिली.

कुशीनगर से शराब लेकर पहुंची मुजफ्फरपुर

इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने कहा कि तीन महिला शराब तस्करों को पकड़ा गया है. पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से शराब लेकर मुजफ्फरपुर आई थीं. तीनों शराब की डिलेवरी करने के लिए ढोली के लिए निकल रही थी. इन महिलाओं की पहचान रितु देवी, फूल कुमारी और गीता देवी के रूप में हुई है. रितु देवी यूपी के कुशीनगर की रहने वाली है, जबकि फूल कुमारी और गीता देवी मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इन तीनों के पास से पुलिस ने 250 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.

किराये के मकान में शराब की डील

वहीं शराब तस्करी की दूसरी घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मझौली धर्मदास की है. पुलिस को सूचना मिली कि एक किराये के मकान में शराब की बड़ी डील होने वाली है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से पिस्टल, कारतूस और विदेशी शराब भी बरामद किया गया है.

छापेमारी में शराब, पिस्टल और कारतूस बरामद

नगर एसडीपीओ-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि सदर थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार को मझौली धरमदास में एक किराए के मकान में शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस ने जब घर में छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में ब्रांडेड विदेशी शराब, पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने मकान से चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मकान मालिक को भी बनाया आरोपी

पुलिस का कहना है कि मकान मालिक ने बिना जांच पड़ताल के किराएदार को मकान किराए पर दिया था. इसलिए मकान मालिक को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. शराब तस्करी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे. लोगों से भी अपील की गई है कि वे शराब तस्करी की जानकारी पुलिस को दें.

इसे भी पढ़े: Bihar News: पहलगाम हमले पर बिफरे राज्यपाल ने कहा- अब पाकिस्तान के खिलाफ उठाने होंगे सख्त कदम

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version