स्कूल से लौट रही बच्चियों को रौंद गई डायल-112 की वैन! एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

Bihar Police Van: मुजफ्फरपुर के जजुआर थाना क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तार डायल-112 पुलिस वैन ने स्कूल से लौट रही दो छात्राओं को कुचल दिया. हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

By Anshuman Parashar | June 13, 2025 1:56 PM
an image

Bihar Police Van: बिहार के मुजफ्फरपुर के जजुआर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया. डायल 112 की तेज रफ्तार पुलिस वैन ने स्कूल से घर लौट रही दो छात्राओं को कुचल दिया. इस दुर्घटना में 13 वर्षीय किरण कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा नेहजबी कुमारी की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद गांव में भारी हंगामा हुआ और लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर सड़क जाम कर दिया.

स्कूल से लौटते वक्त समोसा के दुकान पर थी रुकी

घटना जजुआर मध्य पंचायत स्थित हाईस्कूल के पास की है. किरण और नेहजबी स्कूल से लौटते समय एक समोसे की दुकान पर रुकी थीं. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार डायल 112 की पुलिस वैन अनियंत्रित हो गई. पहले उसने दुकान को टक्कर मारी, फिर दोनों छात्राओं को रौंदते हुए एक मकान से जा भिड़ी और अंत में खेत में पलट गई.

SP मौके पर पहुंचे, मामला दर्ज

स्थानीय लोगों ने दोनों घायल छात्राओं को तत्काल SKMCH अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने किरण को मृत घोषित कर दिया. वहीं, नेहजबी की हालत चिंताजनक है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए घंटों सड़क जाम रखा. मौके पर पहुंचे ग्रामीण SP विद्यासागर ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गांव में मातम, प्रशासन पर सवाल

मृत छात्रा के पिता ऋषि कुमार चौधरी और घायल नेहजबी के पिता मोहम्मद असगर गहरे सदमे में हैं. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। पंचायत के मुखिया सुमन नाथ ठाकुर भी धरने पर बैठ गए. लोगों का कहना है कि डायल 112 की गाड़ियों की लापरवाह ड्राइविंग आए दिन हादसों को जन्म दे रही है, लेकिन प्रशासन की नींद नहीं खुल रही.

Also Read: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने जताया शोक, जांच की उठाई मांग

लापरवाह पुलिस ड्राइविंग पर उठे सवाल

SP ने बताया कि वैन किसी आपराधिक सूचना पर जा रही थी, लेकिन चालक की लापरवाही से यह दर्दनाक हादसा हुआ. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि हालात नियंत्रण में रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version