इन जिलों में बारिश की संभावना
अगले दो दिन (28 व 29 जून) में अच्छी बारिश की संभावना मामूली है. हालांकि, कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है जो उमस को और बढ़ायेगी. राहत की उम्मीद 30 जून से एक जुलाई के बीच है, जब कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विशेष रूप से 30 जून को पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसका असर मुजफ्फरपुर पर भी दिख सकता है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री व न्यूनतम 26 दर्ज किया गया.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अगले पांच दिन ऐसा रहेगा तापमान
अगले पांच दिन अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. हवा की गति की बात करें तो, अगले दो दिनों तक हवाएं औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूरब की दिशा से चलेगी. इसके बाद, हवा का रुख बदलकर पछुआ (पश्चिम) होने का अनुमान है. कुल मिलाकर, मुजफ्फरपुरवासियों को अच्छी बारिश के लिए अभी कुछ और दिन इंतजार करना पड़ सकता है, तब तक गर्मी व उमस से राहत मिलने की कोई खास उम्मीद नहीं है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब खुद कर सकेंगे ट्रांसफर और स्कूल का चयन