मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर ने नगर निगम कर्मचारी को रौंदा, मौके पर मौत, परिजनों ने की मुआवजा की मांग
Bihar Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में मिथनपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. BMP-06 के पास स्थित एक निजी स्कूल के समीप मिट्टी लोड कर रहा अनियंत्रित ट्रैक्टर निगम के सफाई कर्मचारी दिनेश मसीह (39) को रौंदते हुए फरार हो गया.
By Anshuman Parashar | December 16, 2024 10:48 PM
Bihar Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में मिथनपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. BMP-06 के पास स्थित एक निजी स्कूल के समीप मिट्टी लोड कर रहा अनियंत्रित ट्रैक्टर निगम के सफाई कर्मचारी दिनेश मसीह (39) को रौंदते हुए फरार हो गया. दिनेश मसीह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पांच साल का बेटा रिक्की कुमार बाल-बाल बच गया.
इस घटना के बाद परिजनों ने मुआवजा की मांग की
घटना के बाद स्थानीय लोग और मृतक के परिजन सड़कों पर उतर आए और सड़क जाम कर दी. परिजनों ने मुआवजा और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया. मृतक के परिजनों ने मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये और पत्नी को निगम में नौकरी देने की मांग की। सड़क जाम की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
नगर निगम में डेली वेज पर सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे
मृतक दिनेश मसीह नगर निगम में डेली वेज पर सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे और सोमवार को अपने पांच साल के बेटे के साथ साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक की तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.