Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने 60 शिक्षकों रोका वेतन, जानें क्यों हुई कार्रवाई

Bihar Teacher News: मुजफ्फरपुर जिले में बच्चों का अपार नामांकन तेज़ी से चल रहा है, लेकिन कई स्कूल इस काम में पीछे हैं. प्रशासन ने 50% से कम बच्चों का अपार बनाने वाले 60 स्कूलों के हेडमास्टरों का वेतन रोकने की कार्रवाई की और 5 फरवरी तक 80% नामांकन का लक्ष्य दिया है.

By Anshuman Parashar | February 4, 2025 5:51 PM
feature

Bihar Teacher News: मुजफ्फरपुर जिले में बच्चों के अपार नामांकन को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. जिले के स्कूलों को 5 फरवरी तक 80% बच्चों का आधार नामांकन पूरा करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन कई स्कूल इस लक्ष्य से काफी पीछे हैं. खासकर मुशहरी और मोतीपुर प्रखंड, जहां 50% से भी कम बच्चों का अपार बना है. इस लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने लगभग 60 स्कूलों के हेडमास्टरों का वेतन रोकने का फैसला किया है.

मुशहरी और मोतीपुर प्रखंड में चिंताजनक स्थिति

मुशहरी और मोतीपुर प्रखंड इस मामले में सबसे पीछे चल रहे हैं. मुशहरी प्रखंड में 513 स्कूलों और 1,22,809 बच्चों में से केवल 56,000 बच्चों का अपार बना है. वहीं, मोतीपुर में 316 स्कूलों और 77,000 बच्चों में से सिर्फ 38,000 बच्चों का आधार अपडेट हो पाया है. यह आंकड़े प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं, क्योंकि इन प्रखंडों में लक्ष्य से बहुत कम बच्चों का अपार हुआ है.

बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंड

इसके विपरीत, कुछ प्रखंडों में बच्चों का अपार नामांकन बेहतर हुआ है. मुरौल प्रखंड में 91 स्कूलों और 16,000 बच्चों में से 11,000 बच्चों का अपार बन चुका है, जो लगभग 72% है. बोचहां प्रखंड में 242 स्कूलों में 48,264 बच्चों में से 71% का आधार अपडेट हो चुका है. अन्य प्रखंडों में यह आंकड़ा 50% से 60% के बीच है, लेकिन अभी भी लक्ष्य से पीछे है.

ये भी पढ़े: बिहार में बनेगा फिल्म सिटी और अटल कला भवन, कलाकारों को मिलेगा अब बड़ा मंच

आगे और कड़ी कार्रवाई हो सकती है

बिहार शिक्षा विभाग के अनुसार, जिले में कुल 3,500 से अधिक स्कूलों में बच्चों का आधार अपडेट करना है. यदि 5 फरवरी तक निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं हुआ, तो कड़ी कार्रवाई जारी रखी जा सकती है. प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि स्कूल समय पर नामांकन पूरा नहीं करते हैं, तो उनका वेतन रोकने के अलावा अन्य सख्त कदम भी उठाए जा सकते हैं. यह कदम बच्चों की शैक्षणिक पहचान और सरकारी योजनाओं का सही लाभ सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version