80-90 किमी दूर से लगा रहे हाजिरी
चंदौली हिंदी कटरा के शिक्षक मो. नेमातुल्लाह पर आरोप है कि वे 80-90 किलोमीटर दूर से ‘मार्क ऑन ड्यूटी’ कर रहे हैं. साथ ही छद्म छवि का उपयोग कर रहे हैं. डुमरिया मोतीपुर की अमिता कुमारी स्कूल की सेल्फी की जगह सड़क या भवन की तस्वीर अपलोड कर रही हैं.
इन शिक्षकों से मांगा गया है स्पष्टीकरण
नवादा कन्या कटरा के संजीत सहनी, शीतल सेमरा मोतीपुर के अमित कुमार, मंसूरपुर बोअरिया की अमृता सिंह वीडियो द्वारा उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. मिल्की बोचहां के अशोक कुमार, दरिया छपरा की अंगूरी बेगम, नयाटोला मुशहरी के मनोज रमण, राजेश मिश्रा और शिल्पी शरण भी सेल्फी की जगह अन्य तस्वीरें अपलोड कर रहे हैं. सधनपुरा मोतीपुर के आरती, अक्षय व आलोक रंजन के नाम पर अन्य शिक्षक हाजिरी बनाते दिखे. नया दक्षिणी दास मुशहरी के फखरुद्दीन रहमान की उपस्थिति में भी गड़बड़ी मिली है. डीईओ अजय कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों से तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है. चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ शिक्षक मास्क लगाकर या दुपट्टा ओढ़कर दूसरे की उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. कैमरा ऑफ कर उपस्थिति बनाना भी एक नई चाल बन चुकी है. विभाग ने कार्रवाई की चेतावनी दी है.
ALSO READ: Bihar School: स्कूलों में एबसेंट रहने वाले छात्रों पर सख्त हुए ACS सिद्धार्थ, पेरेंट्स को नोटिस भेजने की कही बात