वुडबॉल में बिहार टीम को तीन पदक

जूनियर वर्ग के एकल में भी बिहार टीम को कांस्य पदक मिला. सीनियर स्पर्धा में बिहार के कप्तान नागेश्वर कुमार ने महाराष्ट्र के सौरभ को पीछे छोड़ते हुए सिंगल फेयरवेल में 24 स्ट्रोक के साथ रजत पदक जीते.

By Anuj Kumar Sharma | March 27, 2025 8:00 PM
an image

मुजफ्फरपुर. नागपुर में 19वीं सीनियर व 13वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुडबॉल प्रतियोगिता हुई. इसमें बिहार टीम ने सीनियर वर्ग में एकल श्रेणी में रजत पदक और महिला डबल्स में कांस्य पदक प्राप्त किया. जूनियर वर्ग के एकल में भी बिहार टीम को कांस्य पदक मिला. सीनियर स्पर्धा में बिहार के कप्तान नागेश्वर कुमार ने महाराष्ट्र के सौरभ को पीछे छोड़ते हुए सिंगल फेयरवेल में 24 स्ट्रोक के साथ रजत पदक जीते. सीनियर डबल्स में बिहार की तरफ से बिहार के कप्तान विशाखा व कुमारी सुकृति की जोड़ी ने कांस्य पाया. वहीं सब जूनियर वर्ग में बिहार के राजवीर कुमार ने एकल स्पर्धा में 29 स्ट्रोक के साथ कांस्य पदक पाया. सभी खिलाड़ियों को महाराष्ट्र के प्रधान प्रधान आयकर आयुक्त राजीव झा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दीपक अग्रवाल, संघ के सचिव अजय सोनटके, कोषाध्यक्ष प्रवीण मानवटकर ने सभी खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान किया. खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर बिहार वुडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा, सचिव संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष अतुल कुमार, प्रमोद, राजेश मिश्रा, उमर अली खान, संयुक्त सचिव मनीष रंजन, सुजीत उपाध्याय, रितेश, अमित सहित सभी खेलप्रेमियों ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version