ललितांशु/ Bihar Train News: मुजफ्फरपुर. मुरादाबाद से मुजफ्फरपुर जा रही गाड़ी संख्या-12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री को रेलवे का ‘ओवर चार्ज’ महंगा पड़ गया. महज 20 रुपए के अतिरिक्त शुल्क ने रेलवे को कटघरे में खड़ा कर दिया है. यात्री ने जब जुर्माने की रसीद में 20 रुपए ज्यादा देख कर शिकायत की, तो मामला डीआरएम मुरादाबाद और डीआरएम लखनऊ तक जा पहुंचा, उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं. यात्री प्रिंस कुमार ने बताया कि मुरादाबाद से मुजफ्फरपुर के लिए स्लीपर क्लास का किराया 480 रुपये निर्धारित है. यात्री को बगैर टिकट के कारण जुर्माना राशि 250 रुपये भी देनी पड़ी. इस हिसाब से कुल 730 रुपये का भुगतान करना था. लेकिन, जब टीटीई ने यात्री को रसीद थमाइ, तो उसमें 750 रुपये अंकित थे. यानी, निर्धारित राशि से 20 रुपये अधिक लिया गया. जिसके बाद यात्री ने रेलवे के अधिकारियों को बीते मंगलवार को सफर के दौरान एक्स सोशल हैंडल पर शिकायत की.
संबंधित खबर
और खबरें