Bihar Train: यात्री से 20 रुपये ओवर चार्ज लेना रेलवे को पड़ा महंगा, डीआरएम ने दिया तत्काल जांच का आदेश

Bihar Train News: सप्तक्रांति एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री से टीटीई ने निर्धारित राशि से 20 रुपये अधिक ले लिया. जिसके बाद यात्री ने रेलवे के अधिकारियों को सफर के दौरान एक्स सोशल हैंडल पर शिकायत कर दी.

By Radheshyam Kushwaha | June 4, 2025 9:12 PM
feature

ललितांशु/ Bihar Train News: मुजफ्फरपुर. मुरादाबाद से मुजफ्फरपुर जा रही गाड़ी संख्या-12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री को रेलवे का ‘ओवर चार्ज’ महंगा पड़ गया. महज 20 रुपए के अतिरिक्त शुल्क ने रेलवे को कटघरे में खड़ा कर दिया है. यात्री ने जब जुर्माने की रसीद में 20 रुपए ज्यादा देख कर शिकायत की, तो मामला डीआरएम मुरादाबाद और डीआरएम लखनऊ तक जा पहुंचा, उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं. यात्री प्रिंस कुमार ने बताया कि मुरादाबाद से मुजफ्फरपुर के लिए स्लीपर क्लास का किराया 480 रुपये निर्धारित है. यात्री को बगैर टिकट के कारण जुर्माना राशि 250 रुपये भी देनी पड़ी. इस हिसाब से कुल 730 रुपये का भुगतान करना था. लेकिन, जब टीटीई ने यात्री को रसीद थमाइ, तो उसमें 750 रुपये अंकित थे. यानी, निर्धारित राशि से 20 रुपये अधिक लिया गया. जिसके बाद यात्री ने रेलवे के अधिकारियों को बीते मंगलवार को सफर के दौरान एक्स सोशल हैंडल पर शिकायत की.

बीस रुपए के छोटे से अंतर ने लिया बड़ा रूप

यात्री ने तुरंत इस 20 रुपए के अंतर को पकड़ा और टीटीई से सवाल किया. संतोषजनक जवाब न मिलने पर यात्री ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज करा दी. 20 रुपये के इस छोटे से अंतर ने अब बड़ा रूप ले लिया है. यात्री ने सिर्फ शिकायत कर ही नहीं छोड़ी, बल्कि टीटीई की मनमानी से आहत होकर सीधे कंज्यूमर कोर्ट जाने की चेतावनी दे डाली है.

अधिकारियों को रसीद की कॉपी उपलब्ध करायी

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, डीआरएम मुरादाबाद और डीआरएम लखनऊ ने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए हैं. अब देखना यह होगा कि यह 20 रुपये की गड़बड़ी किस अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही का नतीजा है, और इस पर क्या कार्रवाई होती है. बता दें कि यात्री ने अधिकारियों को रसीद की कॉपी भी शेयर किया है. ताकि जांच में तेजी आ सके.

Also Read: Crime: प्रेम चढ़ा परवान तो किया अंतरजातीय विवाह, आठ साल बाद दूसरी के चक्कर में पहली प्रेमिका की कर दी हत्या

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version