बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्रावासों का नामकरण नदियों और महापुरुषों के नाम पर होगा

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से तैयार प्रस्ताव के अनुसार गंगा, कमला, बागमती, नारायणी और नवनिर्मित महिला छात्रावास का नाम गंगोत्री रखा जाएगा.

By RajeshKumar Ojha | June 14, 2024 6:55 AM
an image

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पांच महिला और तीन पुरुष छात्रावासों का नामकरण नदियों और महापुरुषों के नाम पर किया जाएगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है. कुलपति के आदेश के बाद यह प्रभावी हो जाएगा. छात्रावासों के नये नाम की होर्डिंग लगायी जाएगी. साथ ही विश्वविद्यालय के पोर्टल पर भी इसी नाम से छात्रावासों का आवंटन किया जाएगा.

विश्वविद्यालय की ओर से तैयार प्रस्ताव के अनुसार गंगा, कमला, बागमती, नारायणी और नवनिर्मित महिला छात्रावास का नाम गंगोत्री रखा जाएगा. इसके साथ ही तीन पुरुष छात्रावासों का नाम श्रीनिवास रामानुजन्, आर्यभट्ट और होमी भाभा के नाम पर रखा जाएगा. बता दें कि अबतक इन छात्रावासों का नामकरण संख्या के आधार पर रहा है. इनका आवंटन भी इसी आधार पर होता रहा है. नई दिल्ली और अन्य शहरों में पूर्व से ही छात्रावासों का नामकरण महापुरुषों और झील, नदियों के नाम पर रहा है. ऐसे में यहां भी उस व्यवस्था को लागू करने को लेकर पहल की गयी है.


मरम्मत के बाद होगा छात्रावासों का आवंटन 
विश्वविद्यालय में फिलहाल ग्रीष्मावकाश चल रहा है. ऐसे में सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावासों का आवंटन अब कक्षावार करने का निर्णय लिया है. रिसर्च स्कॉलर, पीजी की छात्राओं, स्नातक और वोकेशनल कोर्स की छात्राओं को अलग-अलग छात्रावास आवंटित किया जाएगा.

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मरम्मत के बाद नये सिरे से छात्रावासों का आवंटन किया जाएगा. बता दें कि रूसा की ओर से विश्वविद्यालय को दूसरे किस्त के रूप में 10 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गये हैं. इस राशि से विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार और ऑडिटोरियम की मरम्मत समेत विकास के अन्य कार्य किये जाने हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version