बिहार यूनिवर्सिटी के मेरिट लिस्ट पर अब उठा सवाल, कॉलेज में विषय की पढ़ाई नहीं, नामांकन कराने पहुंच रहे छात्र

Bihar University: स्नातक में नामांकन के पहले दिन विभिन्न कॉलेजों में इस तरह की गड़बड़ी उजागर हुई. कॉलेज के प्राचार्य इस बात को लेकर परेशान रहे कि हमारे यहां तो इस विषय की पढ़ाई ही ही नहीं होती है फिर विद्यार्थी नामांकन के लिए क्यों पहुंच रहे हैं.

By Ashish Jha | July 6, 2025 12:01 PM
an image

Bihar University: मुजफ्फरपुर. 100 अंकों की परीक्षा में 257 अंक दिए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एक नया मामला उठ खड़ा हुआ है. यूनिवर्सिटी ने जो इस साल मेरिट लिस्ट जारी की है, उसमें कई गड़बड़ियां सामने आ रही है. जिस कॉलेज में जो विषय है ही नहीं, उसमें भी नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं पहुंच रहे हैं. वो मेरिट लिस्ट दिखा कर नामांकन करने की बात कह रहे हैं. स्नातक में नामांकन के पहले दिन विभिन्न कॉलेजों में इस तरह की गड़बड़ी उजागर हुई. कॉलेज के प्राचार्य इस बात को लेकर परेशान रहे कि हमारे यहां तो इस विषय की पढ़ाई ही ही नहीं होती है फिर विद्यार्थी नामांकन के लिए क्यों पहुंच रहे हैं.

उर्दू में सीट नहीं, एडमिशन के लिए आ रहे विद्यार्थी

मेरिट लिस्ट में सीट से कम संख्या में नामांकन के लिए छात्र आवंटित किये जाने का मामला भी सामने आया है. स्नातक में नामांकन के पहले दिन कुछ कॉलेजों में तो छात्र पहुंचे, लेकिन अधिकतर में एक भी छात्र नहीं आए. कई कॉलेजों में केवल जानकारी लेने के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचते रहे. उर्दू समेत अन्य विषयों में जहां सीट नहीं, वहां पहली मेरिट लिस्ट मेंछात्र-छात्राओं के नामांकन की सूची जारी की गई है. आरपीएस कॉलेज महनार में उर्दू विषय नहीं है, लेकिन विद्यार्थियों का नाम वहां नामांकन के लिए दे दिया गया है. छात्र-छात्राओं के पहुंचने पर कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना विवि प्रशासन को दी. इसी तरह श्यामनंदन सहाय कॉलेज में सीट की कम संख्या को लेकर शिकायत की गई है. सीट का आवंटन कम हुआ है.

कुछ नहीं बोल रहे कुलपति

इस मामले में डीएसडब्लयू आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ कॉलेज से इस तरह की शिकायत मिली है. इसमें सुधार किया जाएगा. हालांकि कोई यह नहीं बता रहा कि ये गड़बड़ियां कैसे हो रही हैं. कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय इन मामलों में कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. पहले दिन किस कॉलेज में कितना नामांकन हुआ, इसकी रिपोर्ट नहीं मिली है. किसी भी कॉलेज से पोर्टल पर इसे अपलोड नहीं किया गया है. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि रविवार को बंद है और सोमवार को छुट्टी है. ऐसे में मंगलवार से नामांकन की गति पकड़ेगी.

कई कॉलेजों में आधा दर्जन विषयों में कटऑफ अधिक

बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक की 1.27 लाख सीटों के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई है. नामांकन 12 जुलाई तक होना है. कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी. ऑनलाइन दस्तावेजों की जांच अनिवार्य है. कॉलेज राजभवन द्वारा अधिसूचित शुल्क ही ले सकते हैं. नामांकन के बाद कॉलेज रिपोर्ट अपडेट करेंगे. इस आधार पर दूसरी सूची जारी की जाएगी. कई कॉलेजों में आधा दर्जन से अधिक विषयों में कटऑफ काफी ज्यादा है. एलएस कॉलेज में जूलाजी का कटऑफ 48.4 प्रतिशत, एमडीडीएम कॉलेज में 48 प्रतिशत और आरडीएस में 53 प्रतिशत है. मनोविज्ञान, गणित, इतिहास, हिंदी और भौतिकी का भी कटऑफ अधिक रहा है. कम आवेदन वाले विषयों में कटऑफ कम है.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version