Bihar University: विश्वविद्यालय ने जारी किया कार्यक्रम, 8 से 18 मई तक होगी दो पालियों में पेपर की परीक्षा

Bihar University परीक्षा को लेकर कुल 52 केंद्र बनाये गये हैं. एमएस कॉलेज मोतिहारी, एलएनडी कॉलेज मोतिहारी, एमजेके कॉलेज बेतिया और एलएन कॉलेज भगवानपुर को चुनाव कार्य के लिए प्रशासन ने अपने नियंत्रण में लिया है.

By RajeshKumar Ojha | April 11, 2024 7:49 PM
an image

Bihar University मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र- 2022-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होकर छह मई तक दो पालियों में ली जायेगी. पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 और दूसरी पाली दोपहर एक से संध्या चार बजे तक संचालित होगी. इसके लिए विषयों को छह ग्रुप में विभक्त किया गया है. मुख्य पेपर की परीक्षा समाप्त होने के बाद आठ मई से 18 मई तक जनरल और सब्सिडियरी पेपर की परीक्षा होगी. ग्रुप ए में राजनीति विज्ञान, संस्कृत, संगीत, अर्थशास्त्र और उर्दू को शामिल किया गया है.

ग्रुप बी में रसायन शास्त्र, कॉमर्स और पीके एंड जे, ग्रुप सी में इतिहास, इलेक्ट्रॉनिक्स, भोजपुरी, बांग्ला, एलएसडब्ल्यू और दर्शनशास्त्र, ग्रुप डी में भूगोल, पर्शियन, भौतिकी और गृह विज्ञान, ग्रुप ई में हिंदी, जूलॉजी, गणित, अंग्रेजी और मैथिली के साथ ही ग्रुप एफ में समाजशास्त्र, एआइएच एंड सी, बॉटनी और मनोविज्ञान को शामिल किया गया है. इस परीक्षा में 1.08 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सोमवार तक विश्वविद्यालय की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. विद्यार्थी अपने कॉलेज से इसे प्राप्त कर सकेंगे. कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं. कहा गया है कि परीक्षा केंद्र के भीतर काेई भी विद्यार्थी मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ प्रवेश न करें. इसकी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें.

प्रशासन ने कई कॉलेजों को चुनाव कार्य के कारण अपने अधीन रखा

लोकसभा चुनाव के कारण प्रशासन ने मुजफ्फरपुर के साथ ही सीतामढ़ी, बेतिया, मोतिहारी और हाजीपुर के कई कॉलेजों को अपने अधीन रखा है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस कारण विश्वविद्यालय को केंद्रों के निर्धारण में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर कुल 52 केंद्र बनाये गये हैं. एमएस कॉलेज मोतिहारी, एलएनडी कॉलेज मोतिहारी, एमजेके कॉलेज बेतिया और एलएन कॉलेज भगवानपुर को चुनाव कार्य के लिए प्रशासन ने अपने नियंत्रण में लिया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इन कॉलेजों में अधिक संख्या में विद्यार्थियों को बैठाया जा सकता था. इन केंद्रों में चुनाव कार्य होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों में भी केंद्र बनाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version