Vande Bharat Express: बिहार को मिल रही एक और वंदे भारत, महज 13 घंटे में होगा इस शहर से दिल्ली का सफर

Vande Bharat Express: बिहार को जल्द मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस. सहरसा से दिल्ली तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है, जिससे मुजफ्फरपुर समेत पूरे उत्तर बिहार के यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा. अब मुजफ्फरपुर से दिल्ली का सफर सिर्फ 13 घंटे में तय होगा.

By Anshuman Parashar | April 14, 2025 1:54 PM
an image

Vande Bharat Express: बिहार के उत्तर और कोसी क्षेत्र के लाखों यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. रेलवे अब सहरसा से देश की राजधानी नई दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना को अंतिम रूप देने में जुटा है. इस हाईस्पीड ट्रेन के शुरू होते ही मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और आसपास के जिलों के यात्रियों को न सिर्फ तेज़ यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि सफर का समय भी करीब 5 घंटे घट जाएगा.

समस्तीपुर रेल मंडल ने शुरू की तैयारियां

समस्तीपुर रेल मंडल की तकनीकी टीम ने सहरसा स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए जरूरी आधारभूत ढांचे पर काम शुरू कर दिया है. बिजली व्यवस्था से लेकर प्लेटफार्म पर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. रेलवे बोर्ड से अंतिम मुहर का इंतजार है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर ट्रायल और शेड्यूल की तैयारी तेज़ हो चुकी है.

मुजफ्फरपुर से दिल्ली अब 13 घंटे में तय होगा सफर

अभी तक मुजफ्फरपुर से दिल्ली तक पहुंचने में कम से कम 18 से 22 घंटे का समय लग जाता है. लेकिन वंदे भारत के जरिए यह दूरी सिर्फ 13 घंटे में पूरी की जा सकेगी. सीमित स्टॉपेज और तेज़ गति की वजह से यह ट्रेन उत्तर बिहार के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकती है.

अमृत भारत ट्रेन का भी मिलेगा तोहफा

इसके साथ ही रेलवे दरभंगा और सीतामढ़ी होते हुए दिल्ली तक अमृत भारत ट्रेन भी चलाने की तैयारी में है. संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को इसका उद्घाटन करेंगे. दोनों ट्रेनों का रखरखाव सहरसा में होगा, जिसके लिए विशेष यार्ड और सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.

ये भी पढ़े: मक्के के खेत में चलता था खतरनाक कारोबार, ग्राहक बन बिहार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

एक्सप्रेस नहीं, अब वंदे भारत का ज़माना

सहरसा से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर बिहार की उम्मीदों को पंख देगी. मुजफ्फरपुर समेत तमाम शहरों के लोग अब राजधानी तक कम समय में और ज्यादा सुविधा के साथ पहुंच सकेंगे. रेलवे की यह योजना एक नए युग की शुरुआत है जिसमें बिहार पीछे नहीं, आगे दौड़ रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version