मुजफ्फरपुर में 1 दिसंबर को धुंध और कोहरे से बढ़ेगी ठंड, जानें क्या कहता है मौसम का हाल
Bihar Weather: बिहार में मौसम के उतार-चढ़ाव के चलते दिन में गर्मी और रात सर्द होने लगी है. मुजफ्फरपुर में 1 दिसंबर 2024 को मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकता है. सुबह के समय कोहरा और धुंध छा सकती है, जिससे ठंड का असर अधिक महसूस होगा.
By Anshuman Parashar | November 30, 2024 8:57 PM
Bihar Weather: बिहार में मौसम के उतार-चढ़ाव के चलते दिन में गर्मी और रात सर्द होने लगी है. मुजफ्फरपुर में 1 दिसंबर 2024 को मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकता है. सुबह के समय कोहरा और धुंध छा सकती है, जिससे ठंड का असर अधिक महसूस होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दिन आसमान साफ रहेगा और मौसम सूखा रहेगा. हालांकि, सुबह और शाम के समय सिहरन वाली ठंड की संभावना जताई जा रही है. अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रह सकती है, और ठंडी का असर बढ़ सकता है.
मौसम में बदलाव
दिन के दौरान अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने का अनुमान है, जो कि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले थोड़ी वृद्धि को दर्शाता है. वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है, जो कि पिछले दिनों की तुलना में 1.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट को दिखाता है.
सुबह के समय घना कोहरा और धुंध के साथ ठंड महसूस हो सकती है, जिससे सर्दी का असर अधिक हो सकता है. दिन में हल्की ठंडक रहेगी, लेकिन तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना नहीं है. इस प्रकार, 1 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में दिनभर हल्की ठंडक रहेगी, और सुबह के समय कोहरे और धुंध के कारण ठंड और अधिक महसूस हो सकती है. इस समय विशेष ध्यान रखें और ठंडी से बचाव के उपाय अपनाएं.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.