शराब पीकर स्कूल में बवाल करने वाला हेडमास्टर सस्पेंड, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन
Headmaster Viral Video: मुजफ्फरपुर के प्राथमिक विद्यालय, विशुनपुर जगदीश के प्रभारी प्रधानाध्यापक जय किशुन बैठा को शराब के नशे में स्कूल आने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है.
By Abhinandan Pandey | February 8, 2025 5:18 PM
Headmaster Viral Video: मुजफ्फरपुर के प्राथमिक विद्यालय, विशुनपुर जगदीश के प्रभारी प्रधानाध्यापक जय किशुन बैठा को शराब के नशे में स्कूल आने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर डीपीओ स्थापना इंद्र कुमार कर्ण ने यह कार्रवाई की है. औराई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जांच में यह साफ हुआ है कि जय किशुन बैठा अक्सर शराब के नशे में विद्यालय आते थे.
प्रधानाध्यापक ने गैर हाजिरी की सूचना नहीं दी थी
शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान वे स्कूल में अनुपस्थित पाए गए और उन्होंने न तो अपनी गैरहाजिरी की कोई सूचना दी थी और न ही किसी अन्य शिक्षक को विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी सौंपी थी. जांच में यह भी सामने आया कि मध्याह्न भोजन भी मेनू के अनुरूप नहीं दिया जा रहा था.
वीडियो में नशे में दिख रहे हैं हेडमास्टर साहब
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें हेडमास्टर नशे में दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ने लगा और शिक्षा विभाग हरकत में आ गया. वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि हेडमास्टर जय किशुन बैठा नशे में झूमते हुए नजर आ रहे हैं. जब ग्रामीणों ने उनसे शराब पीने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसे यह कहते हुए टालने की कोशिश की कि वे छुट्टी पर हैं और प्रतिदिन शराब नहीं पीते, बल्कि कभी-कभी सेवन करते हैं.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.