पखनाहा चौक के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत

पखनाहा चौक के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत

By PRASHANT KUMAR | July 10, 2025 10:36 PM
an image

प्रतिनिधि, कांटी मीनापुर थाना अंतर्गत पानापुर ओपी क्षेत्र के पखनाहा चौक के पास गुरुवार को एनएच 27 पर सड़क दुर्घटना में हाइ स्पीड बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोल्हुआ पैगम्बरपुर निवासी मो शाहिद जमाल के रूप में हुई है. हादसे के बाद वहां गाड़ियों की कतार और लोगों की भीड़ जमा हो गयी जिससे एनएच पर थोड़ी देर तक आवागमन बाधित हो गया. सूचना मिलते ही पानापुर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज एनएच पर आवागमन चालू कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एनएच पर लेन बदलने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक बाइक के साथ काफी दूर तक घिसटता चला गया जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ने की कोशिश की तब चालक ट्रक को घटनास्थल से कुछ दूर पर रोक कर कहीं छुप गया. बाद में जब लोग घटनास्थल पर जमा होने लगे और ट्रक से ध्यान हटा तब चालक चुपके से ट्रक लेकर फरार हो गया. ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. नरसंडा चौक के पास पिकअप ने अधिवक्ता को मारी टक्कर वहीं नरसंडा चौक के पास फोरलेन फ्लाईओवर पर गुरुवार को न्यायालय कार्य के लिए मुजफ्फरपुर जा रहे बाइक सवार अधिवक्ता मनीष कुमार उर्फ विनोद ठाकुर को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद विनोद सड़क पर गिर गये. जबकि बाइक पिकअप के साथ घिसटते हुए काफी दूर तक चली गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों के शोरगुल करने पर चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया. घायल अधिवक्ता का इलाज कांटी सीएचसी में हुआ. अधिवक्ता ने घटना में साजिश की आशंका जतायी है. घटना की सूचना पर कांटी पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है. आवेदन मिलने पर घटना की जांच की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version