मोतीपुऱ मोतीपुर ब्लाक के पास एनएच-27 पर कार की ठोकर से जख्मी बाइक सवार 35 वर्षीय मो सैमुद्दीन की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है. मालूम हो कि बीते मंगलवार को थाना क्षेत्र के मम्मदपुर बलमी निवासी मो सैमुद्दीन बाइक से मोतीपुर बाजार जा रहा था़ तभी ब्लॉक गेट के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसे ठोकर मार दी थी. घटना के बाद चालक ने कार लेकर भागने निकला था.
संबंधित खबर
और खबरें