बिहार का नंबर प्लेट लगाकर कर रहा था बाइक का इस्तेमाल प्रतिनिधि, देवरिया कोठी वाहन चेकिंग के दौरान बिसुनपुर सरैया-धरफरी मार्ग पर बुधवार को अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी की बाइक बरामद की़ जांच के दौरान सरैया बाजार पंचायत के ब्रह्मपुरा गांव निवासी निखिल कुमार को शक के आधार पर पकड़ लिया और बाइक के इंजन व चेचिस नंबर की जांच की, जिसमें बाइक चोरी की निकली़ उक्त बाइक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के कोतवाली थाने की है़ अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि बाइक के साथ आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया गया है़ चोरी की बाइक पर बिहार का नंबर प्लेट लगा कर चलाता था़ बाइक पकड़े जाने की सूचना गाजीपुर जिले के कोतवाली थाने को दे दी गयी है़
संबंधित खबर
और खबरें