मिठनपुरा में बाइकर्स गैंग ने महिला के गले से सोने की चेन छीनी

मिठनपुरा में बाइकर्स गैंग ने महिला के गले से सोने की चेन छीनी

By CHANDAN | July 12, 2025 7:42 PM
an image

: खादी भंडार चौक पर हुई घटना : पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज : पुलिस अपराधियों को कर रही चिन्हित संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार चौक पर महिला अनीता पाण्डेय से बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली. घटना 10 जुलाई की रात आठ बजे की है. वारदात के समय पीड़िता अनीता पांडेय अपनी बेटी गुंजिता रानी के साथ पैदल अपनी बेटी के घर कान्हा कॉलोनी मिठनपुरा जा रही थी. चेन छीनने के बाद दोनों अपराधी हाथी चौक की तरफ फरार हो गए. घटना के बाबत पीड़िता ने बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने एफआइआर ने बताया है कि वह मिठनपुरा थाना के कन्हौली खादी भंडार नियर नई तालिम स्कूल के समीप की रहने वाली है. 10 जुलाई की रात आठ बजे अपनी बेटी के साथ कान्हों कॉलोनी में अपने एक रिश्तेदार से मिलने पैदल ही जा रही थी. जैसे ही खादी भंडार चौक पहुंची कि बाइक सवार दो अपराधी आये और उनके गले से सोने की 20 ग्राम की चेन छीन ली. जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये है. वह शोर मचाती तब तक दोनों अपराधी तेजी से बाइक भगाते हुए हाथी चौक की ओर फरार हो गये. दोनों अपराधियों की उम्र करीब 25-30 वर्ष के बीच है. वे दुबले-पतले थे और उनका रंग गेहुंआ था. पीछे बैठे व्यक्ति ने उजले रंग की कमीज पहन रखी थी. पुलिस अपराधियों का सुराग लगाने के लिए खादी भंडार चौक से हाथी चौक तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version