मिशन 2025 के लिए भाजपा ने उतारी नयी टीम, मोर्चों को मिली कमान

BJP has fielded a new team for Mission 2025

By Prabhat Kumar | July 21, 2025 9:19 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया के निर्देशानुसार पार्टी के विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों और महामंत्रियों के नामों की घोषणा की. इस घोषणा के साथ ही पार्टी संगठन को और मजबूती मिलने की उम्मीद है. सोमवार को घोषित नामों में महिला मोर्चा अध्यक्ष के रूप में डॉ. मोनालिसा राय को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अनुसूचित जाति मोर्चा का नेतृत्व ओमकार पासवान करेंगे, जबकि पिछड़ा मोर्चा की कमान कुंदन कुमार गुप्ता को दी गई है. युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर दिवाकर शर्मा को नियुक्त किया गया है, वहीं किसान मोर्चा की जिम्मेदारी पंकज सिंह को मिली है. अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में शाहीद अफरीदी का नाम घोषित किया गया है.इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. बधाई देने वालों में प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेश कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, रामसूरत राय, उपाध्यक्ष अशोक झा, फेकु राम, अरविंद सिंह अधिवक्ता, अंजना कुशवाहा, सुरेश कुमार, इंद्रा सिंह, राशि खत्री, रितुराज, महामंत्री मुकेश शर्मा, मनोज तिवारी, रविशंकर कुशवाहा, मंत्री लाल बाबू सहनी, कृष्णा महतो, चित्रलेखा देवी, पूनम वर्मा, रितु आनंद, नंदकिशोर पासवान, बिकाऊ यादव, पारितोष सिंह, कोषाध्यक्ष संजय चूड़ीवाल, सह कोषाध्यक्ष डॉ. साकेत शुभम ठाकुर, कार्यालय मंत्री दिलीप कुमार, रंजन ओझा, सुजीत चौधरी, इरशाद हसन गुड्डु, प्रीतम ठाकुर, दीपक शर्मा, रोहन कुमार, मनीष चौधरी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version