अंबेडकर जयंती को भाजपा पखवाड़ा सप्ताह के रूप में मनायेगी

अंबेडकर जयंती को भाजपा पखवाड़ा सप्ताह के रूप में मनायेगी

By Prabhat Kumar | April 14, 2025 9:28 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भारतीय जनता पार्टी पूर्वी जिला के अध्यक्ष विवेक कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मौके पर 20 सूत्री सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार वर्मा ने पुष्प अर्पित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि अंबेडकर जयंती को भाजपा ने पखवाड़ा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जो 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा. वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर से हर व्यक्ति को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह हर मंडल में इस पखवाड़ा कार्यक्रम में लोगों के बीच जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां हर जाति के लोगों को बताएं. धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष फेंकू राम ने की. जिला महामंत्री मनोज तिवारी,रविशंकर कुशवाहा, मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक झा, पूर्व मेयर एवं उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, इंदिरा सिंह जिला मंत्री परितोष कुमार ,रितु आनंद,कोषाध्यक्ष संजय चूड़ीवाल,दिलीप कुमार,सिद्धार्थ चौधरी ,मनीष चौधरी , रोहन कुमार ,मसूद उल हसन गुड्डू, दिवाकर शर्मा, गोविंद सिंह, बेबी गुप्ता एवं सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे. पश्चिमी के जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में अंबेडकर जयंती के समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब आंबेडकर के विराट व्यक्तित्व को शब्दों में बांधना असंभव है. समारोह में जिला उपाध्यक्ष गीता कुमारी, ममता कुमारी महामंत्री सम्राट कुमार, प्रभु कुशवाहा, मंत्री नवीन कुमार, बैजू कुशवाहा, राज कुमार श्रीवास्तव, याचना शाही इत्यादि ने भी बाबा साहब के आदर्शो, जीवन एवं संविधान निर्माण के योगदान पर अपने विचार रखे. संचालन महामंत्री उपेन्द्र पासवान एवं धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार साह ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version