Muzaffarpur : आपसी विवाद में खूनी संघर्ष, घायल वृद्ध की मौत

Muzaffarpur : आपसी विवाद में खूनी संघर्ष, घायल वृद्ध की मौत

By ABHAY KUMAR | May 23, 2025 10:26 PM
an image

मारपीट में 15 लोग हुए जख्मी, अस्पताल में भर्ती औराई. प्रखंड के औराई गांव के मुशहरी टोले में गुरुवार की देर रात दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया़ देखते ही देखते लाठी-डंडे के साथ दोनों पक्षों से ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे औराई-रून्नीसैदपुर सड़क रणक्षेत्र में बदल गया. भिड़ंत में दोनों ओर से करीब 15 लोग जख्मी हो गये़ इस दौरान घटना में ज्यादा जख्मी हरिदेव मांझी (55) की स्थिति चिंताजनक हो गयी, जिसे एसकेएमसीएच भेजा गया़ इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. घटना में जख्मी सभी का इलाज अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ है़ वहीं शुक्रवार की देर शाम हरिचंद मांझी का शव गांव पहुंचा, जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक के पुत्र विजय मांझी ने औराई थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के ही महेश राम, विनोद राम, दिलीप राम, रामवीर राम, मठेरन राम, विकास राम, मोनू राम, सूचित राम, लालजी राम को नामजद किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मोनू कुमार व महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है़ गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है़ वहीं फरार आरोपियों की धरपकड़ जारी है. घटना के उपरांत शुक्रवार की शाम माले नेता आफताब आलम ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट कर इंसाफ की मांग की है. बेटी की शादी के अरमान पूरे नहीं हो सके लोगों ने बताया कि हरिदेव मांझी (मृतक) की पुत्री की शादी 29 मई को तय है़ घर में शादी की तैयारी जोरों पर चल रही थी़ इसी बीच मारपीट में पिता की मौत हो गयी़ जबकि घटना से उसका कोई सीधा सम्बन्ध नहीं था़ अब तय समय पर बेटी की विदाई होना मुश्किल है, जिसको लेकर गांव में कोहराम मचा हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version