गायघाट में खुलेगा बीएमपी बटालियन कांस्टेबल प्रशिक्षण केंद्र, जमीन का हुआ चयन

गायघाट में खुलेगा बीएमपी बटालियन कांस्टेबल प्रशिक्षण केंद्र, जमीन का हुआ चयन

By Navendu Shehar Pandey | March 11, 2025 8:38 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

गायघाट प्रखंड मुख्यालय से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बीएमपी बटालियन कांस्टेबल प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा. इसके लिए जमीन चयन करने की कार्रवाई शुरू हो गई है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गायघाट के अंचलाधिकारी (सीओ) को इसके लिए उपयुक्त भूमि चिह्नित कर जांच रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था. सीओ ने अपनी रिपोर्ट में प्रखंड कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित 20 एकड़ से अधिक के एक खाली भूखंड को प्रशिक्षण केंद्र के लिए उपयुक्त बताया है. यह भूमि राज्य सरकार के नाम पर दर्ज है और वर्तमान में इस पर कोई स्थायी निर्माण नहीं है. हालांकि, जमीन की आवश्यकता 50 एकड़ है. यह भूमि राज्य सरकार के नाम पर दर्ज है, जिससे अधिग्रहण की प्रक्रिया आसान होगी.

सीओ ने दी रिपोर्ट

यह स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) से सटा हुआ है, जिससे आवागमन में सुविधा होगी. जिलाधिकारी ने 30-50 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, जबकि सीओ ने 20 एकड़ से अधिक की भूमि की रिपोर्ट दी है. फिलहाल, सीओ की रिपोर्ट का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया जा रहा है और आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.सीओ ने इस स्थल को प्रशिक्षण केंद्र के लिए उपयुक्त बताते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

युवाओं को मिलेगा अवसर

गायघाट में प्रशिक्षण केंद्र खुलने से स्थानीय युवाओं को पुलिस सेवा में शामिल होने का सुनहरा अवसर मिलेगा. उन्हें अपने ही क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे वे पुलिस बल में भर्ती होने के लिए तैयार हो सकेंगे. प्रशिक्षण केंद्र खुलने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. यह प्रशिक्षण केंद्र क्षेत्र के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा और उन्हें पुलिस सेवा में अपना करियर बनाने में मदद करेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version