प्रतिनिधि, मीनापुर रामपुरहरि थाना क्षेत्र के एनएच-77 स्थित मकसूदपुर स्कूल के पास शुक्रवार को एम्बुलेंस व मैजिक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना में मैजिक चालक बुरी तरह फंस गया, जिसे ग्रामीणों ने गेट तोड़कर बाहर निकाला़ पुलिस ने इलाज के लिए घायलों को भर्ती कराया़ बताया गया कि घटना में नालंदा निवासी मैजिक चालक टुनटुन कुमार दुर्घटनाग्रस्त वाहन में बुरी तरह फंस गया. ग्रामीणों ने उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है. एम्बुलेंस सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही थी, जबकि मैजिक मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की ओर जा रही थी. इसी बीच मकसूदपुर स्कूल के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक जख्मी हो गये. एम्बुलेंस चालक किसी निजी क्लिनिक में इलाज करा रहा है. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियाें को पुलिस ने जब्त कर लिया है़ ———————————-
संबंधित खबर
और खबरें