BRABU ने वोकेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा, जानें जरूरी विवरण

BRABU ने विभिन्न कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. 18 से 25 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा.

By Anshuman Parashar | November 16, 2024 9:47 PM
an image

BRABU ने विभिन्न कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. 18 से 25 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. वहीं 26 से 29 तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ छात्र-छात्राएं फॉर्म भर सकेंगे. ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट व परीक्षा फी संबंधित कॉलेज में जमा करना होगा. यहां से सत्यापन के बाद फॉर्म विवि को भेजा जायेगा.

अगले महीने वोकेशनल कोर्स की भी परीक्षा का प्रस्ताव

परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने बताया कि अगले महीने वोकेशनल कोर्स की भी परीक्षा का प्रस्ताव है. ऐसे में बीबीए-बीसीए सत्र 2024-27 के प्रथम, सत्र 2023-26 के तृतीय व 2022-25 के पांचवें सेमेस्टर का फॉर्म भरा जायेगा. इसके साथ ही पीजीडीवाइएस सत्र 2024-25 के प्रथम, एचजेएमसी सत्र 2024-25 के प्रथम सेमेस्टर, पीजीडीसीए सत्र 2024-25 के प्रथम सेमेस्टर, एमसीए सत्र 2024-27 के प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2023-26 के तृतीय सेमेस्टर और 2022-25 के पांचवें सेमेस्टर का फॉर्म भरा जायेगा.

ये भी पढ़े: रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेजों की चोरी से विभाग चिंतित, सुरक्षा के लिए पुलिस को दिए गए आदेश

विवि के सभी कॉलेजों को मिला निर्देश

एमबीए सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर व 2023-25 के तृतीय सेमेस्टर, सर्टिफिकेट इन रशियन कोर्स में सत्र 2024-25 के प्रथम सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन रशियन सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर और 2023-25 के तृतीय सेमेस्टर के साथ ही बी.वोकेशनल- आइटी, एकाउंट, टैक्स, योगा के सत्र 2019-22 व 2020-23 के चौथे सेमेस्टर सेमेस्टर की परीक्षा के लिए भी फॉर्म भरा जायेगा. कॉलेजों को कहा गया है कि वे दो दिसंबर तक फॉर्म व छात्रों के पिछले सेमेस्टर का अंकपत्र के साथ विवि में हर हाल में जमा करा दें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version