BRABU: एलएलबी में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, कुल 1260 सीटों पर होगा नामांकन

BRABU: बीआरएबीयू ने एलएलबी और प्री लॉ में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी है. विद्यार्थी 14 अगस्त तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे.

By Anshuman Parashar | July 30, 2024 10:46 PM
an image

BRABU: बीआरएबीयू ने एलएलबी और प्री लॉ में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी है. विद्यार्थी 14 अगस्त तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन लेने के बाद प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कॉलेजों मे जो छात्र आवंटित किए जाएंगे. उन्हीं का नामांकन लेना है.

विश्वविद्यालय की ओर से दूसरी बार नामांकन

कॉलेजों में निर्धारित सीटों की संख्या और फी का विवरण भी विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है. सभी कॉलेजों को मिलाकर एलएलबी और प्री लॉ में कुल 1260 सीटें निर्धारित हैं. कॉलेजों को कहा गया है कि वे निर्धारित शुल्क ही छात्र-छात्राओं से लेंगे. बता दें कि कई महीने से छात्र-छात्राएं एलएलबी और प्री लॉ में नामांकन के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे. विश्वविद्यालय की ओर से दूसरी बार केंद्रीकृत नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है. पिछले सत्र में भी केंद्रीकृत प्रक्रिया हुई थी, लेकिन तबतक कई कॉलेजों ने अपने स्तर से ही छात्रों का नामांकन ले लिया था. इस वर्ष विश्वविद्यालय ने आवंटित विद्यार्थियों का ही नामांकन लेने का निर्देश दिया है. 

ये भी पढ़े: बिहार शिक्षक नियुक्ति: अब तीन की जगह पांच बार परीक्षा देने का मिलेगा मौका

इस प्रकार होगा कॉलेज का फी

एसकेजे लॉ कालेज में एलएलबी और प्री लॉ के लिए 300-300 सीटें निर्धारित हैं. दोनों ही कोर्स के लिए छात्रों को प्रति वर्ष 42-42 हजार रुपये फी देने होंगे. एमएस लॉ काॅलेज मोतिहारी में एलएलबी के लिए 120 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा. इस कॉलेज में प्रतिवर्ष 12,500 रुपये फी लिया जाएगा. आरपीएम लॉ कॉलेज में एलएलबी के लिए निर्धारित 180 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. इसके लिए 38 हजार रुपये फी निर्धारित है. इंदू देवी रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज में एलएलबी की 60 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. इसका फी 37,500 रुपये प्रति वर्ष होगा. श्री उमेश मिश्रा रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज में एलएलबी के लिए 120 सीटें और प्री लॉ के लिए 120 सीटें हैं. एलएलबी के लिए 37,500 और प्री लॉ के लिए 32,500 रुपये फी प्रतिवर्ष देना होगा. एलएलबी कोर्स तीन वर्षों का और प्री लॉ कोर्स पांच वर्षों का है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version