BRABU: विवि में कर्मचारियाें की नियुक्ति और प्रोमोशन पर ऑडिट टीम की आपत्ति, मांगा रिकॉर्ड

BRABU: मुजफ्फरपुर स्थित बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की नियुक्ति, स्थायीकरण और प्रोमोशन की प्रक्रिया पर ऑडिट टीम ने आपत्ति जताई है. अब इसको लेकर टीम ने लाभ लेने वाले कर्मियाें का सर्विस बुक सहित अन्य कागजात जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 11, 2025 8:45 PM
an image

BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में ऑडिट टीम की ओर से अलग-अलग मामलों आपत्ति के बाद हलचल तेज हो गयी है. प्रिंसिपल एकाउंटेंट जनरल (ऑडिट) बिहार ने विश्वविद्यालय काे पत्र भेजकर संबंधित डाॅक्यूमेंट्स उपलब्ध कराने काे कहा है, ताकि ऑडिट की प्रक्रिया पूरी की जा सके. जिसमें कई कर्मचारियाें की नियुक्ति के साथ ही स्थायीकरण और पदाेन्नति पर ऑडिट टीम ने आपत्ति जतायी है. पिछले कुछ वर्षाें में पदाेन्नति का लाभ लेने वाले कर्मियाें का सर्विस बुक सहित अन्य कागजात जल्द उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. पिछले महीने पटना की ऑडिट टीम विश्वविद्यालय आयी थी. इस दाैरान कर्मचारियाें की नियुक्ति व पदाेन्नति के साथ ही अन्य कई विभागाें से भी रिकाॅर्ड नहीं मिले थे. ऑडिट टीम ने कर्मचारियाें की नियुक्ति और पदाेन्नति से संबंधित रिकाॅर्ड की जांच की. वहीं पदाेन्नति का लाभ लेने वाले कर्मियाें की सूची के साथ ही नियुक्ति व पदाेन्नति आदेश व सर्विस बुक की काॅपी मांगी है. प्रिंसिपल एकाउंटेंट जनरल ने विश्वविद्यालय के अंगीभूत काॅलेजाें में प्राचार्याें की नियुक्ति से संबंधित रिकाॅर्ड उपलब्ध कराने काे भी कहा है. काॅलेजाें में प्रिंसिपल की नियुक्ति और अवधि विस्तार से संबंधित अभिलेख मांगा गया है. इसके साथ ही काॅलेजाें में 5 साल से अधिक अवधि से कार्यरत प्राचार्याें की सूची भी मांगी गई है.

हॉस्टल के बारे में ऑडिट टीम ने मांगी जानकारी

ऑडिट टीम ने विश्वविद्यालय के हाॅस्टल और क्वार्टर के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराने काे कहा है. हाॅस्टल और क्वार्टर की सूची के साथ यह पूछा गया है कि कितने हाॅस्टल और क्वार्टर पर अवैध रूप से बाहरी लाेगाें का कब्जा है. यदि कब्जा है, ताे उसे खाली कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक क्या कार्रवाई की गयी. इसके साथ ही मार्च 2022 से दिसंबर 2024 तक कितने छात्राें और कर्मियाें काे हाॅस्टल व क्वार्टर आवंटित किया गया है. उनके नाम के साथ आवंटित हाॅस्टल और क्वार्टर की जानकारी मांगी गयी है.

नामांकन और फी का रिकाॅर्ड भी मांगा

ऑडिट टीम ने विश्वविद्यालय से पिछले तीन सत्र में हुए नामांकन के साथ ही फी का रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा है. जिसमें शैक्षणिक सत्र 2022-23, 2023-24 व 2024-25 का रिकाॅर्ड की मांग की गयी है. जिसमें फी का भी आंकड़ा देना है. ऑडिट टीम ने इसके लिए विश्वविद्यालय काे फाॅर्मेट भी उपलब्ध कराया है, जिसे भरकर भेजना है.

ALSO READ: Bihar News: सीएम नीतीश ने बिहार को दी पुलों की सौगात, 1500 करोड़ की लागत से कई जिलों में बनेंगे नए पुल और आरओबी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version