BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में ऑडिट टीम की ओर से अलग-अलग मामलों आपत्ति के बाद हलचल तेज हो गयी है. प्रिंसिपल एकाउंटेंट जनरल (ऑडिट) बिहार ने विश्वविद्यालय काे पत्र भेजकर संबंधित डाॅक्यूमेंट्स उपलब्ध कराने काे कहा है, ताकि ऑडिट की प्रक्रिया पूरी की जा सके. जिसमें कई कर्मचारियाें की नियुक्ति के साथ ही स्थायीकरण और पदाेन्नति पर ऑडिट टीम ने आपत्ति जतायी है. पिछले कुछ वर्षाें में पदाेन्नति का लाभ लेने वाले कर्मियाें का सर्विस बुक सहित अन्य कागजात जल्द उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. पिछले महीने पटना की ऑडिट टीम विश्वविद्यालय आयी थी. इस दाैरान कर्मचारियाें की नियुक्ति व पदाेन्नति के साथ ही अन्य कई विभागाें से भी रिकाॅर्ड नहीं मिले थे. ऑडिट टीम ने कर्मचारियाें की नियुक्ति और पदाेन्नति से संबंधित रिकाॅर्ड की जांच की. वहीं पदाेन्नति का लाभ लेने वाले कर्मियाें की सूची के साथ ही नियुक्ति व पदाेन्नति आदेश व सर्विस बुक की काॅपी मांगी है. प्रिंसिपल एकाउंटेंट जनरल ने विश्वविद्यालय के अंगीभूत काॅलेजाें में प्राचार्याें की नियुक्ति से संबंधित रिकाॅर्ड उपलब्ध कराने काे भी कहा है. काॅलेजाें में प्रिंसिपल की नियुक्ति और अवधि विस्तार से संबंधित अभिलेख मांगा गया है. इसके साथ ही काॅलेजाें में 5 साल से अधिक अवधि से कार्यरत प्राचार्याें की सूची भी मांगी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें