BRABU: स्नातक 3rd ईयर की परीक्षा शुक्रवार से शुरू, देखें कुल कितने केंद्र बनाए गए

BRABU: स्नातक सत्र 2021-24 के थर्ड ईयर की परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी. जिले में कुल 57 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां 1 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Anshuman Parashar | August 22, 2024 8:16 PM
an image

BRABU: स्नातक सत्र 2021-24 के थर्ड ईयर की परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी. जिले में कुल 57 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां 1 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें पिछले सत्र के पेंडिंग रिजल्ट वाले स्टूडेंट्स भी शामिल होंगे. दो शिफ्ट में परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक होगी.

दो शिफ़्टों में होगी परीक्षा

सभी जिलों में कलेक्शन सेंटर भी बनाये गये हैं, जहां परीक्षा खत्म होने के बाद हर दिन उत्तर पुस्तिकाएं स्टोर की जायेगी. विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था, जिसमें संशोधन किया गया है. ऑनर्स के विषयों की परीक्षा पहले 4 सितंबर तक होनी थी. अब 5 सितंबर को परीक्षा खत्म होगी.

जनरल कोर्स की परीक्षा कब से

वहीं 28 अगस्त को होने वाली ग्रुप सी व डी के विषयों की परीक्षा अंतिम दिन ली जायेगी. अन्य परीक्षाओं का शिड्यूल पूर्व की तरह रहेगा. इसी तरह जनरल कोर्स की परीक्षा 23 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी. वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व सीतामढ़ी के कॉलेज को केंद्र बनाया गया है.

Also Read: खगड़िया में गोली मारकर युवक की हत्या, चचेरा भाई की हालत गंभीर

सख्ती बढ़ी विश्वविद्यालय से होगी परीक्षा की निगरानी

प्राचार्यों को कदाचारमुक्त व स्वच्छ माहौल में परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के स्तर से भी निगरानी की जायेगी. इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. ऐसे में स्नातक की परीक्षा में विश्वविद्यालय की ओर से सख्ती बढ़ा दी गयी है.

बीते दिनों विश्वविद्यालय की परीक्षा में सीतामढ़ी जिले के एक केंद्र पर कदाचार की शिकायत मिलने के बाद मुख्यालय से अधिकारियों ने पहुंचकर छानबीन की थी. इसमें कदाचार के आरोप में छात्रों को निष्कासित किया गया था. जिसके बाद से मॉनिटरिंग बढ़ा दी गयी है.

अंतिम दिन एडमिट कार्ड के लिये भीड़ उमड़ी

बीते दिनों बंदी की पूर्व सूचना पर कई कॉलेज में विद्यार्थी नहीं पहुंचे. वहीं, कुछ कॉलेजों में सिपाही भर्ती परीक्षा के कारण एडमिटकार्ड का वितरण दोपहर तीन बजे से किया गया. इस वजह से अंतिम दिन गुरुवार को कॉलेजों में एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ कॉलेजों में उमड़ पड़ी. बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को एडमिट कार्ड जारी किया गया था. इसके बाद रविवार और सोमवार को कॉलेजों में छुट्टी हो गयी. मंगलवार को अधिकतर कॉलेजों में दोपहर से एडमिट कार्ड का वितरण शुरू किया गया था. ऐसे में परीक्षा से एक दिन पहले काफी भीड़ हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version