BRABU में आवंटन और सफाई की बड़ी समस्या, PG छात्रावासों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

BRABU: पीजी महिला छात्रावासों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है. दूसरी ओर महिला छात्रावास संख्या-2 भी अभी तक तैयार नहीं हुआ है. डीएसडब्ल्यू डा. आलोक प्रताप सिंह ने गुरुवार को महिला छात्रावासों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि छात्रावास दो अभी हैंडओवर की स्थिति में नहीं है.

By Anshuman Parashar | October 17, 2024 9:38 PM
an image

BRABU: पीजी महिला छात्रावासों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है. दूसरी ओर महिला छात्रावास संख्या-2 भी अभी तक तैयार नहीं हुआ है. डीएसडब्ल्यू डा. आलोक प्रताप सिंह ने गुरुवार को महिला छात्रावासों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि छात्रावास दो अभी हैंडओवर की स्थिति में नहीं है. इसमें काफी कार्य होने बाकी है. इसमें कई बुनियादी सुविधाओं को बेहतर किए जाने की आवश्यकता है. दूसरी ओर छात्रावासों में वर्षों में कई कमरों में वर्षों से ताला लगा हुआ है.

नये छात्राओं को कमरों का आवंटन नहीं हुआ

छात्राएं कमरों में ताला लगाकर छात्रावास से बाहर जा चुकी हैं. वर्षों बाद कमरों पर ताला लटका हुआ है. इस कारण नये छात्राओं को कमरों का आवंटन नहीं हो पा रहा है. कई छात्राओं ने छात्रावास आवंटन के लिए विश्वविद्यालय को आवेदन दिया है, लेकिन उनका आवंटन नहीं हो पा रहा है. पीजी की छात्राओं के रहने के लिए कमरों का अभाव है. ऐसे में छात्रावासों के सुपरिटेंडेंट ने विश्वविद्यालय से कमरों की उपलब्धता नहीं होने के कारण नये आवंटन पर रोक लगाने की मांग की है.

साफ- सफाई की तत्काल व्यवस्था कराए जाने की मांग

निरीक्षण के दौरान वहां साफ- सफाई की तत्काल व्यवस्था कराए जाने की मांग की गयी. छात्रावास में बड़े – बड़े जंगल-झाड़ के कारण छात्राओं को काफी परेशानी होती है. वहीं स्टाफ की काफी कमी है. इस कारण कई कार्य प्रभावित है. छात्रावास में कार्य करने वाले कर्मचारियों से विभिन्न कार्यालयों में कार्य लिया जा रहा है. इससे छात्रावास का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है. दूसरी ओर हास्टल में ड्रेनेज सिस्टम भी खराब पाया गया. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि महिला छात्रावासों में साफ- सफाई जल्द से जल्द कराए जाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने नाले और सेफ्टी टैंक की सफाई कराए जाने की बात कही.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में सदर अस्पताल में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा, लेकिन मरीजों की संख्या कम

BRABU के स्नातक और शोधार्थियों के लिए छात्रावास का निर्धारण

BRABU के महिला छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं और शोधार्थियों के लिए हास्टल का निर्धारण हो गया है. महिला छात्रावास संख्या-4 में पीएचडी की शोधार्थी रहेंगी, वहीं छात्रावास संख्या-1 में पीजी की छात्राएं, हास्टल संख्या-3 में स्नातक की छात्राएं रहेंगी. इसका निर्धारण विश्वविद्यालय की ओर से कर दिया गया है. दूसरी ओर अब तक बकाए शुल्क का भुगतान नहीं करने वाली छात्राओं को तीन दिनों के भीतर राशि जमा करनी होगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें छात्रावास खाली करना होगा. इसकी जानकारी सभी छात्रावासों में भेजी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version