BRABU Muzaffarpur: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 11 कॉलेजों में लॉ कोर्स में एडमिशन को लेकर कल यानी शनिवार को ऑनलाइन आवेदन का लास्ट डेट है। इसके बाद जब दशहरा की छुट्टियों के बाद विश्वविद्यालय खुलेगा तब इंट्रेंस एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। बता दें, विश्वविद्यालय से रजिस्टर्ड कुल 11 कॉलेजों में नामांकन को लेकर यह प्रवेश परीक्षा हो रही है। छह कॉलेजों में इसी सत्र से नामांकन की स्वीकृति मिलने के बाद विवि की ओर से फिर से पोर्टल खोला गया है। इससे पहल करीब दो हजार छात्रों ने एलएलबी और प्री- लॉ में दाखिले के लिए आवेदन किया था। छह नये कॉलेजों में एलएलबी व प्री लॉ में 60-60 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। वहीं पूर्व से संचालित कॉलेजों में एलएलबी में 780 व और प्री लॉ के लिए 480 सीटें निर्धारित थीं। अब 11 कॉलेजों में एलएलबी की कुल संख्या 1140 व प्री लॉ में 840 सीटें हो गयी हैं।
संबंधित खबर
और खबरें