BRABU Muzaffarpur: MBA में नामांकन में फंसा पेच, राजभवन से लेंगे इजाजत
BRABU Muzaffarpur: बीआर बिहार विश्वविद्यालय में एमबीए कोर्स में पेच फंस गया है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने 120 सीटों पर एमबीए में दाखिले को लेकर मंजूरी दी थी। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में स्थल भी चयनित हो गया था. सरकार के स्तर से स्वीकृति मिलने में अड़चन आ रही है.
By Aniket Kumar | November 4, 2024 8:57 AM
BRABU Muzaffarpur: बीआरएबीयू में मैनेजमेंट विभाग के तहत एमबीए कोर्स में पेच फंस गया है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने 120 सीटों पर एमबीए में दाखिले को लेकर मंजूरी दी थी. इसके बाद कोर्स को शुरू करने की दिशा में कवायद शुरू की गयी थी. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में स्थल भी चयनित हो गया था. सरकार के स्तर से स्वीकृति मिलने में अड़चन आ रही है. ऐसे में इस सत्र में अब नामांकन मुश्किल लग रहा है. विवि की ओर से कोर्स को शुरू करने के लिए राजभवन से पत्राचार किया जा रहा है. छठ की छुट्टी के बाद राजभवन को मामले से अवगत कराया जायेगा.
120 सीटों पर मिली है दाखिले की अनुमति
प्रॉक्टर प्रो. बिनय शंकर राय ने बताया कि एआइसीटीइ की ओर से मान्यता मिलने के बाद कोर्स शुरू होना था, लेकिन सरकार के स्तर से मान्यता में अड़चन है. ऐसे में विवि राजभवन से में अब नामांकन मुश्किल लग रहा है. विवि की ओर से कोर्स को शुरू करने के लिए राजभवन से पत्राचार किया जा रहा है. छठ की छुट्टी के बाद राजभवन को मामले से अवगत कराया जायेगा. प्रॉक्टर प्रो बिनय शंकर राय ने बताया कि एआइसीटीइ की ओर से मान्यता मिलने के बाद कोर्स शुरू होना था, लेकिन सरकार के स्तर से मान्यता में अड़चन है. ऐसे में विवि राजभवन से मार्गदर्शन मांगेगा. वहां से स्वीकृति मिलने पर कोर्स शुरू हो सकेगा. बता दें कि मैनेजमेंट का नया विभाग शुरू करने और एमबीए में 120 सीटों पर दाखिले की अनुमति दी गयी है.
पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया
विवि की ओर से कहा गया था कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा मैट के आधार पर ही एमबीए कोर्स में दाखिला लिया जायेगा. विवि मैनेजमेंट विभाग के संचालन से लेकर कोर्स की रूपरेखा तैयार करने समेत अन्य कार्यों के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. मैनेजमेंट विभाग में फैकल्टी और कर्मियों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव बनाकर राजभवन भेजा गया है. वहां से मंजूरी मिलने के बाद पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया जायेगा. मैनेजमेंट विभाग में प्रोफेसर समेत कुल छह प्राध्यापकों की नियुक्ति की जानी है. वहीं इसके अलावा दो पद तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के भी होंगे.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.