BRABU Muzaffarpur: स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की कॉपियों की जांच पूरी, अगले सप्ताह जारी होगा विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड

BRABU Muzaffarpur: विवि की तरफ से 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम शीघ्र जारी किया जायेगा. इसको लेकर कॉपियों की जांच का कार्य पूरा हो गया है. अब टेबुलेशन शुरू होगा.

By Aniket Kumar | November 9, 2024 2:18 PM
feature

BRABU Muzaffarpur: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम शीघ्र जारी किया जायेगा. इसको लेकर कॉपियों की जांच का कार्य पूरा हो गया है. अब टेबुलेशन शुरू होगा. साथ ही परिणाम तैयार कर जारी किया जायेगा. दीपावली से छठ की छुट्टी के बीच भी विश्वविद्यालय ने मूल्यांकन कार्य करा कॉपियों की जांच पूरी करायी है. सत्र नियमित करने को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से आगे ताबड़तोड़ परीक्षाएं ली जायेंगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने बताया कि कॉपियों की जांच हो गयी है. टेबुलेशन के बाद परिणाम जारी किया जायेगा. 

लोकसभा चुनाव के कारण सत्र हुआ विलंब

बता दें कि पिछले ही महीने इस सेमेस्टर की परीक्षा ली गयी थी. इस सत्र के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा भी सिर पर है. इस परिणाम के ठीक बाद विश्वविद्यालय की ओर से तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर तैयारी की जाएगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव के कारण यह सत्र विलंब हुआ है. इसके बाद से अगले सत्र में नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षा भी ली जानी है. ऐसे में विश्वविद्यालय के लिए ससमय परीक्षाओं का आयोजन और परिणाम जारी करना चुनौतीपूर्ण होगा.

चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या

इधर जिले के पारू थाना क्षेत्र के मोहजमा शनिचरा माई स्थान के समीप अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर चाचा और भतीजे की हत्या कर दिया। चाचा की पहचान राजू दास (18) और भतीजा की पहचान सूरज कुमार (14) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी दंगल की तरह फैल गई। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर, एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन और पारी थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी अधिकारी मामली की छानबीन कर रहे है। FSL की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस हत्या के पीछे के कारण के संबंध में जांच कर रही है। अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चला है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version