BRABU पीजी सत्र 2023-25 की दूसरी सेमेस्टर परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब तक होगी परीक्षा

BRABU बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर ने पीजी सत्र 2023-25 के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने संबंधित विभागों और कॉलेजों को परीक्षा का शेड्यूल भेज दिया है

By Anshuman Parashar | December 13, 2024 10:50 PM
an image

BRABU बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर ने पीजी सत्र 2023-25 के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने संबंधित विभागों और कॉलेजों को परीक्षा का शेड्यूल भेज दिया है. परीक्षा 20 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 29 जनवरी 2025 तक चलेगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक। परीक्षा के विषयों को आठ समूहों में विभाजित किया गया है.

विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने का अंतिम मौका

परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं को एक और अवसर प्रदान किया गया है. वे 16 दिसंबर 2024 तक 200 रुपये के विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं, 4 से 11 फरवरी 2025 तक प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

पीजी सत्र हो रहा है विलंबित

पीजी सत्र 2023-25 का कैलेंडर लगातार बाधित हो रहा है. इस सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2024 में होनी चाहिए थी, लेकिन यह अब दिसंबर में शुरू होकर फरवरी 2025 तक चलेगी. सत्र 2025 में समाप्त होना है, जबकि अभी दो सेमेस्टर की परीक्षाएं लंबित हैं.

ये भी पढ़े: अब रजिस्ट्री के लिए अप्वाइंटमेंट जरूरी, 17 दिसंबर से मुजफ्फरपुर में लागू होगी नई व्यवस्था, जानें नया नियम

विषयों का समूह विभाजन

•   ग्रुप ए: इतिहास, संस्कृत, एआईएच एंड सी, भोजपुरी
•   ग्रुप बी: कॉमर्स, पर्सियन, समाजशास्त्र
•   ग्रुप सी: भूगोल, गृह विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स
•   ग्रुप डी: हिंदी, रसायनशास्त्र, संगीत
•   ग्रुप ई: मनोविज्ञान, मैथिली, उर्दू, बॉटनी
•   ग्रुप एफ: राजनीति विज्ञान, भौतिकी, बांग्ला
•   ग्रुप जी: अर्थशास्त्र, जूलॉजी, दर्शनशास्त्र
•   ग्रुप एच: अंग्रेजी, गणित

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को सत्र में विलंब के कारण परीक्षा की तैयारियों को गंभीरता से लेने का सुझाव दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version